केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन के परिप्रेक्ष्य में हालात की समीक्षा के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर के साथ अविलंब बैठक बुलायी है ।
ये उच्चस्तरीय बैठक नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय में होने की उम्मीद है । इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे ।
सूत्रों ने बताया कि राजनाथ ने उभर रहे हालात की संपूर्ण समीक्षा के लिए ये बैठक बुलायी है । पिछले दो दिन में सुरक्षा और राजनयिक मोर्चे पर हुए घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में बैठक हो रही है ।
सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक डी के पाठक ने आज दिन में डोभाल से उनके कार्यालय में भेंट कर सीमा पर सुरक्षा के जमीनी हालात से अवगत कराया ।
रूस में मुलाकात के दौरान भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों द्वारा गतिरोध समाप्त करने तथा वार्ता फिर से शुरू करने के फैसले के हफ्ते भर बाद ही दोनों देशों के बीच संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया । दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे से विरोध दर्ज कराया है ।
भारत ने इस्लामाबाद और नयी दिल्ली दोनों ही जगहों पर विरोध दर्ज कराया है । पाकिस्तान के विदेश विभाग ने भी भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर नियंत्रण रेखा के निकट कथित भारतीय ‘जासूसी’ ड्रोन द्वारा हवाई क्षेत्र के उल्लंघन और संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर कडा विरोध दर्ज कराया है ।
भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद स्थित हमारे उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश विभाग और नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त के समक्ष कडा विरोध दर्ज कराया है । संघर्ष विराम को लेकर भारत की चिन्ताओं से उन्हें अवगत कराया गया है । संघर्षविराम में एक महिला की मौत हो गयी और कुछ अन्य लोग घायल हो गये ।
पाकिस्तानी रेंजरों ने अखनूर सेक्टर में कल दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया । उन्होंने फायरिंग की और मोर्टार से गोले दागे । उन्होंने भलवल भार्थ, मालाबेला और सिदेरवां के असैन्य इलाकों में भी गोलीबारी और गोलाबारी की ।
पाकिस्तानी रेंजरों ने आज भी जम्मू कश्मीर में सीमा पर भारी गोलाबारी की । उन्होंने पांच सीमा चौकियों और जम्मू जिले के कुछ गांवों को निशाना बनाया । इससे चार लोग घायल हो गये ।
जुलाई में पाकिस्तान ने नौ बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है । जम्मू जिले में कल पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी और गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गयी थी जबकि छह अन्य घायल हो गये ।