शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने की घोषणा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही यह फैसला केंद्र की कैबिनेट का है, लेकिन इसका असली श्रेय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जाता है, जो पिछले दस वर्षों से लगातार इस मांग को उठा रहे हैं। राउत ने कहा, “सरकार नरेंद्र मोदी की है, लेकिन अब सिस्टम राहुल गांधी का बन गया है और वही आगे भी चलेगा। सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा है, जो राहुल गांधी की विचारधारा की जीत है।”

केंद्र सरकार पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का लगाया आरोप

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह फैसला वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की मंशा से लिया गया है। राउत ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद देशभर में जो माहौल बना है, उसमें जनता ने मोदी सरकार से सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया, ताकि लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाया जा सके।”

संजय राउत का कहना है कि सरकार अब जनता के दबाव में काम कर रही है और विपक्ष की मांगों को मानने पर मजबूर है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा कि अब भविष्य में जो भी बड़े फैसले होंगे, उनमें राहुल गांधी की भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

‘नहीं होनी चाहिए’, पीएम मोदी ने किया जाति जनगणना का ऐलान तो वायरल हुआ कंगना रनौत का बयान, महिलाओं को बताया था पिछड़ा हुआ वर्ग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जाति जनगणना को विपक्ष की बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला भले ही बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया हो, लेकिन इसकी ज़रूरत पूरे देश को थी। उन्होंने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, “आरएसएस हमेशा जाति जनगणना का विरोध करता रहा है, इसलिए उन्हें आरक्षण जैसे मुद्दों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”

खड़गे ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एकजुट थे और नेतृत्व राहुल गांधी ने किया। उन्होंने कहा, “आज सरकार ने जब इस पर कदम उठाया है, तो हमें खुशी है कि हमारी मांगें मानी गई हैं। यह देश के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है।”

इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा, “चाहे सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों, लालू प्रसाद यादव या हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; प्रधानमंत्री मोदी ने सभी के सपनों को पूरा करने का काम किया है।”