CAG Reports in Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है, आज मंगलवार को सरकार ने सीएजी की सभी 14 रिपोर्ट पेश कर दी हैं। अब शीशमहल विवाद, कथित शराब घोटाले की जानकारी सभी को है, लेकिन समझने वाली बात यह है कि सीएजी का काम सिर्फ भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देना नहीं होता है, इसका काम ऑडित का है और ये हर विभाग का होता है।

अब रेखा सरकार केजरीवाल सरकार के दौरान से लंबित चल रहीं CAG रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखी है। सभी के मन में सवाल है कि आखिर कौन-कौन सी रिपोर्ट पेश की जाएंगी, अब उसकी सारी जानकारी हासिल हो गई है। यहां जानिए 14 रिपोर्ट कौन-कौन सी हैं-

रिपोर्ट नंबर 1- 31 मार्च, 2021 की State Finances Audit Report, दिल्ली के वित्त मंत्रालय को 9 अगस्त, 2023 को भेज दी गई थी।

रिपोर्ट नंबर 2- Prevention and Mitigation of Vehicular Air Pollution को लेकर भी 31 मार्च, 2021 की रिपोर्ट है। इसे तब की आप सरकार को 9 अगस्त, 2023 को सौंप दिया गया था।

रिपोर्ट नंबर 3- राजस्व, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी एक विस्तृत रिपोर्ट 31 मार्च 2020 को तैयार हुई थी, वहीं तब की सरकार को 9 अगस्त, 2023 को भेज दी गई थी।

रिपोर्ट नंबर 4- वित्तीय अकाउंट्स को लेकर सीएजी की एक रिपोर्ट 2021-22 के लिए तैयार हुई थी, इसे सरकार को 9 अगस्त, 2023 को भेज दिया गया था।

रिपोर्ट नंबर 5- विनियोग खातों को भी लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट 2021-22 के लिए दी गई थी, सरकार के पास ये 9 अगस्त, 2023 के लिए चली गई थी।

रिपोर्ट नंबर 6- देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट 2018-19 और 2020-21 के लिए दी गई थी। यह 9 अगस्त, 2023 को सरकार को सौंप दी गई थी।

रिपोर्ट नंबर 7- 31 मार्च, 2022 की स्टेट फाइनेंस ऑडिट रिपोर्ट भी तैयार हुई थी, ये 2 अगस्त 2023 को सरकार को सौंप दी गई थी।

रिपोर्ट नंबर 8- 2022-23 के वित्तीय अकाउंट्स को लेकर भी रिपोर्ट तैयार हुई थी, ये 21 फरवरी, 2024 को सरकार को सौंप दी गई थी।

रिपोर्ट नंबर 9- 2022-23 के जो विनियोग खाते थे, उनको लेकर रिपोर्ट तैयार हुई थी, वो 21 फरवरी, 2024 को सरकार को सौंपी गई।

रिपोर्ट नंबर 10- दिल्ली में शराब की सप्लाई को लेकर परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट 2017-18 और 2021-22 की तैयार हुई थी, इसे 8 मार्च, 2023 को सरकार को सौंपा गया था।

रिपोर्ट नंबर 11– 31 मार्च 2023 को तक स्टेट फाइनेंस की ऑडिट रिपोर्ट तैयार हुई थी, इसे 11 जुलाई, 2024 को सौंप दिया गया था।

रिपोर्ट नंबर 12- सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर 31 मार्च 2023 तक ऑडिट रिपोर्ट दी गई थी, 24 सितंबर, 2024 को सरकार को सौंप दी गई थी।

रिपोर्ट नंबर 13- दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर सीएजी की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट 31 मार्च, 2022 तक के लिए दी गई थी। इसे 10 दिसंबर, 2024 को सरकार को सौंप दिया गया था।

रिपोर्ट नंबर 14- राजस्व, आर्थिक, सामाजिक और सामान्य क्षेत्र और पीएसयू के लिए 31 मार्च, 2022 तक के लिए ऑडिट रिपोर्ट दी गई, इसे सरकार को 10 दिसंबर, 2024 को दिया गया।

अब जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान ही वादा कर दिया था कि सबसे पहले सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी, इसे आप के भ्रष्टाचार से जोड़कर बड़ा मुद्दा बनाया गया था।