भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को किए गए एयर स्ट्राइक के बाद इस सैन्य कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर बयानबाजी जारी है। बीजेपी के कई नेता अलग- अलग आंकड़े बता चुके हैं। सरकारी सूत्रों द्वारा यह आंकड़ा 30 बताया गया था तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कम से कम 250 आतंकियों के मारे जाने की बात कही थी। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने नए आंकड़े सामने रखे हैं। सिंह के मुताबिक भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में 400 मारे गए हैं। बिहार के मोतिहारी में केंद्रीय कृषि मंत्री , राधा मोहन सिंह ने दावा करते हुए कहा किहमारी वायु सेना के हमले में 400 आंतकवादी मारे गये ।

वहीं ,रक्षा मंत्रालय ने ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि हमने कितने आतंकी मारे यह बताना फिलहाल जल्दबाजी होगी।एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री राजनाथा सिंह ने ने दावा किया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी शोध संगठन (एनटीआरओ) प्रणाली ने बताया है कि भारत के हवाई हमले से पहले स्थल पर करीब 300 मोबाइल फोन सक्रिय थे। विपक्ष पर हवाई हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस यह जानना चाहती है कि कितने आतंकवादी मारे गए हैं तो वह पाकिस्तान जाकर शवों को गिन सकती है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को फिदायीन हमले में सीआरपीएफ  के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मुहम्मद ने ली थी।350 किलो विस्फोटक के साथ  आत्मघाती हमलावर ने  सीआरपीएफ के काफिले  में कार घुसा दी थी। इस हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मुहम्मद के आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया था।मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयानों से लोगों में असमंजस की स्थिति है।