Citizenship Amendment Bill (CAB) 2019 Protest Today News Updates: असम की विभिन्न राजनैतिक पार्टियों ने CAB का विरोध करने के लिए ज्वाइंट मूवमेंट का गठन किया है। एंथनी देब बर्मा को इस मूवमेंट का संयोजक बनाया गया है। आज इस मूवमेंट के सदस्यों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह से मुलाकात के बाद एंथनी देब बर्मा ने बताया कि अमित शाह ने उन्हें बुलाया था और अब हमने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया है।
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में उत्तर पूर्वी राज्यों में जारी विरोध प्रदर्शन असम में हिंसक हो गए हैं। असम में जारी हिंसा में गुरूवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुवाहटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। रायटर्स की खबर के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि पांच प्रदर्शनकारी घायल अवस्था में अस्पताल में लाए गए थे। इन्हीं में से एक ने दम तोड़ दिया है। इनके अलावा 2 अन्य प्रदर्शनकारियों की भी मौत की खबर है।
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जारी बवाल के बीच केरल सरकार ने इस बिल को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। केरल के सीएम पी.विजयन ने कहा कि CAB असंवैधानिक है। केन्द्र सरकार भारत को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। यह समानता और सेक्युलरिज्म को तोड़ने-मरोड़ने की चाल है।
असम में जारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच राज्य के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यही हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक परंपरा है। मुझे विश्वास है कि असम के लोग हमेशा की तरह शांति बनाए रखेंगे।
सीएम ने कहा कि कुछ लोग झूठी अफवाहें फैलाकर स्थिति को बिगाड़ने में जुटे हैं। लोगों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि 10-15 लाख लोग असम में नागरिकता लेने आएंगे, यह गलत प्रोपेगैंडा है। सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि केन्द्र असम संधि के क्लॉज-6 को लागू रखने के प्रति समर्पित हैं। जिससे असम के लोगों को संविधान में राजनैतिक और सांस्कृतिक विशेषाधिकार मिलना जारी रहेगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि प्रदर्शकारियों ने पुलिसर्किमयों पर पत्थरबाजी की और ईंटे फेंकी और पुलिस ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो ये लोग वहां से नहीं हटे। अधिकारी ने गोलीबारी में घायल लोगों की संख्या नहीं बताई लेकिन प्रदर्शनकारियों का दावा है कि कम से कम चार लोग घायल हुए हैं।
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने नागरिकता बिल का विरोध कर रहे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जो बिल का विरोध कर रहे हैं, कि वह प्रदर्शन के दौरान अनियंत्रित ना हों और राज्य में शांति बनाए रखें।
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जारी बवाल के बीच केरल सरकार ने इस बिल को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। केरल के सीएम पी.विजयन ने कहा कि CAB असंवैधानिक है। केन्द्र सरकार भारत को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। यह समानता और सेक्युलरिज्म को तोड़ने-मरोड़ने की चाल है।
पूर्व फुटबॉलर और राजनेता बाइचुंग भूटिया ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा है कि CAB सिक्किम के पारंपरिक निवासियों के हितों के खिलाफ है। इसके साथ ही यह बिल संविधान के आर्टिकल 371 (एफ) के भी खिलाफ है, जो राज्य को विशेष दर्जा देता है।
असम के डीजीपी पुलिस भास्कर ज्योति महंत ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। डीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि 'यदि प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से होंगे, तो हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह कानून को अपने हाथ में ना लें।'
गुरुवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर असम के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया था। इसके बाद भी वहां प्रदर्शन जारी है और लोग पत्थरबाजी भी कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लालुंगगांव में गोलियां भी चलाई हैं। इसमें कुछ लोग कथित तौर पर घायल हो गए। प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं हवाई सेवाएं भी बाधित हुई हैं।
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में असम में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं असम सरकार ने हिंसक प्रदर्शन के चलते गुवाहटी के पुलिस चीफ को हटा दिया है। वहीं राज्य के कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
असम में जारी विरोध प्रदर्शनों को वहां की कई हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है। असम मूल के बॉलीवुड सिंगर पेपोन ने ट्वीट कर लिखा कि "डियर दिल्ली, मैं माफी चाहूंगा, लेकिन मैंने कल होने वाले अपने प्रस्तावित कंसर्ट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। मेरा गृहराज्य असम कर्फ्यू में जल रहा है, रो रहा है। ऐसे में मैं जिस मानसिक स्थिति में हूं, उसमें आप लोगों का वैसा मनोरंजन नहीं कर सकूंगा।"
बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन 12-14 दिसंबर को भारत दौरे पर आने वाले थे, लेकिन अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी।
असमिया सिनेमा के जाने माने अभिनेता जतिन बोरा ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भाजपा छोड़ दी है। बोरा ने साल 2014 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केंद्र असम के खंड 6 को पत्र में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से असम के लोगों को संवैधानिक सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं राजनीति) कुमार संजय कृष्णा ने कहा "असम में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से लेकर अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।"
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि असम में अस्थिरता की स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को गुवाहाटी तथा डिब्रुगढ़ की उड़ानें रद्द की गयी हैं। कंपनी ने गुवाहाटी, डिब्रुगढ़ और जोरहाट की उड़ानों के यात्रियों के लिये 13 दिसंबर तक टिकट रद्द करने या यात्रा की तिथि बदलने के लिये शुल्क समाप्त कर दिया है।
विरोध प्रदर्शन के कारण विभिन्न विमानन कंपनियों ने राज्य के कई शहरों की उड़ानें रद्द कर दी। उड़ानें रद्द करने वाली विमानन कंपनियों में इंडिगो, विस्तार, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर शामिल हैं।
गुवाहाटी में प्रदर्शनकारी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए इस विधेयक के विरोध में बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतरे। गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, जोरहाट और तिनसुकिया में सेना के जवानों ने फ्लैगमार्च किया है। सेना ने एक बयान में कहा कि सेना के पांच कॉलम के लिए अनुरोध किया गया था और यह असम में तैनात हैं।