उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच मेरठ के एसपी (SP) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह 20 दिसंबर को हिंसक प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासियों से प्रदर्शनकारियों को “पाकिस्तान जाने के लिए” कहते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा- “खाओगे यहां का, गाओगे कहीं और का।” बता दें किएसपी ने कहा कि अगर कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे। हर एक आदमी को जेल में बंद करूंगा। मेरठ हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी।
क्या है मामला: दरअसल, 20 दिसंबर को CAA को लेकर मेरठ में हिंसा भड़की थी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो लिसारी गेट के पास का है जहां एसपी सिटी अखिलेश एन सिंह स्थानीय लोगों को कह रहे हैं, “कहां जाओगे, इस गली को ठीक कर दूंगा।” इस दौरान वह पुलिस पर पथराव कर रहे लोगों का पीछा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई युवक पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
Hindi News Today, 27 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे-
अखिलेश नारायण एसपी सिटी मेरठ, मुस्लिम गली में घुस कर दहाड़ते हुये pic.twitter.com/Wv6UMm5HSZ
— Akash RSS (@Satynistha) December 26, 2019
मेरठ के एसपी ने कही यह बात: एक सकरी गली में पुलिसवालों के साथ हिंसा पर कंट्रोल करने के दौरान मेरठ के एसपी ने इलाके के स्थानीय लोगों से कहा, “ये जो काली और पीली पट्टी बांध के आए हैं, इनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं। खाओगे यहां का, गाओगे कहीं और का। ये गली मुझे याद हो गई है और जब मुझे याद हो जाता है तो मैं नानी तक पहुंच जाता हूं।”
विवाद होने पर कही यह बात: इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मेरठ एसपी ने कहा कि उस दौरान असामाजिक तत्व पाकिस्तान के समर्थन में बयान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हम यह देखने के लिए इस क्षेत्र में आए थे कि कौन लोग हैं जो पाक के फेवर में नारेबाजी कर रहे हैं। जब हम फोर्स के साथ पहुंचे तो वे भाग चुके थे। हमें पता चला कि 3-4 ऐसे लोग थे जो एक मुद्दा बनाना चाहते थे। इसके बाद हमने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की।