CAA NRC Protest Shaheen Bagh: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (एनआरसी) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन हो रहा है। लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर दी है। सड़कों पर ही टेंट लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक रास्तों को कोई कैसे बंद कर सकता है। कोर्ट ने कहा, “यह विरोध प्रदर्शन लंबे समय से हो रहा है। आप एक सार्वजनिक सड़क को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर केन्द्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किए। कोर्ट ने कहा, “शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी सड़क बंद नहीं कर सकते हैं और अन्य के लिए असुविधा पैदा नहीं कर सकते हैं। लोगों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन उन्हें निर्दिष्ट क्षेत्र में ही प्रदर्शन करना होगा।”

न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा ,‘‘एक कानून है और लोगों की उसके खिलाफ शिकायत है। मामला अदालत में लंबित है। इसके बावजूद कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें प्रदर्शन का अधिकार है।’’ पीठ ने कहा, ‘‘आप सड़कों को अवरूद्ध नहीं कर सकते। ऐसे क्षेत्र में अनिश्चित समय तक प्रदर्शन नहीं हो सकते। अगर आप प्रदर्शन करना चाहते हैं तो यह प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान पर होना चाहिए।’’

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन के दौरान चार महीने के बच्चे की मौत पर चिंता जताई और केंद्र तथा दिल्ली सरकार को नोटिस भी जारी किया। कोर्ट ने कहा कि शाहीन बाग में लंबे समय से प्रदर्शन चल रहा है लेकिन यह दूसरे के लिए असुविधा नहीं पैदा कर सकता।  पीठ ने कहा कि वह दूसरे पक्ष को सुने बगैर कोई निर्देश जारी नहीं करेगी और अदालत ने मामले को 17 फरवरी के लिए सूचीबद्ध किया।

गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ दिल्ली से लेकर पटना तक में प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के मंडी हाउस इलाके में सीएए के खिलाफ विरोध मार्च करने के लिए महिलाओं और छात्रों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी वहां एकत्रित हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मार्च की अनुमति नहीं दी है। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके पास अनुमति है और वे जंतर-मंतर तक मार्च करेंगे। (भाषा इनपुट के साथ)