UP CAA Protest: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायकों और नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ गुरूवार को विधान भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायक विधान भवन के सामने सुबह ही एकत्र हो गये थे। हालांकि वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। सपा सदस्यों ने सीएए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे सपाईयों पर जमकर लाठी चटकाई। इसमें रविदास मेहरोत्रा और अनुराग भदौरिया जैसे सपा नेता और कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।
पुलिस का लाठीचार्ज: बताया जा रहा है कि लखनऊ में सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे सपाईयों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई। इसके साथ सपा नेता रविदास मेहरोत्रा और अनुराग भदौरिया के साथ कई कार्यकर्ताओं को प्रहिरासत में ले लिया गया। बता दें कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और नागरिकता अधिनियम, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सहित कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धरना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काकोरी में CAA के विरोध में प्रदर्शन की भनक लगते ही पुलिस ने पूर्व विधायक इरशाद खां को उनके आवास से ही हिरासत में ले लिया।
विधानसभा की बैठक स्थगित: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा में विपक्ष के जबर्दस्त हंगामे की वजह से सदन की बैठक गुरूवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। शोरगुल और हंगामे के बीच दूसरा अनुपूरक बजट बिना चर्चा के पारित हो गया। सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी वजह से संक्षिप्त समय के लिए सदन की बैठक स्थगित की गयी । बैठक दोबारा शुरू होने पर विपक्ष का हंगामा जारी रहा।
धारा 144 लागू: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर यूपी के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोग इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं, इसको देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में अब धारा 144 लागू कर दी गई है। इसकी जानकारी यूपी के डीजीपी ने दी।