दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले सप्ताह एक प्रदर्शनकारी महिला के चार माह के बच्चे की ठंड लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी महिला ने कहा था कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने शाहीनबाग को लेकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है। यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है।” एक और ट्वीट कर उन्होंने कहा, “इन बच्चों को सुनें। इनके दिमाग़ में जो इतना जहर भरा जा रहा है। ये खिलाफत आंदोलन नहीं तो और क्या है।”

एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ है। ये सुसाइड बम नहीं है तो क्या है? अगर भारत को बचाना है तो सुसाइट बम, खिलाफत आंदोलन 2 से देश को सजग करना होगा।” वहीं गिरिराज सिंह के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

संजय सिंह ने कहा, “अभी भी भड़काउ बयान देने से या दिल्ली का माहौल बिगाड़ने से बीजेपी पीछे नहीं हट रही है। गिरिराज सिंह ने आज एक ट्वीट किया है। सुसाइड बमर और क्या-क्या लिख रहे हैं। मेरा ये कहना है कि ये ओबामा की सरकार नहीं है और न ट्रम्प की सरकार है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। एनडीए की सरकार है। यदि गिरिराज सिंह के पास कानून-व्यवस्था बिगड़ने से संबंधिक कोई जानकारी है, तो उनकी सरकार कार्रवाई करे।”

आप नेता ने आगे कहा, “बार-बार ट्वीट कर वीडियो डालने की जरुरत क्या है? उस पर कार्रवाई कीजिए। या आप कह दीजिए कि आप कायर हैं, आपसे कार्रवाई नहीं हो सकती है। आप दिल्ली की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं। या खुलेआम बताइए कि इन सब के पीछे आपकी साजिश है! आप दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।”

गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं। टि्वटर यूजर @Ashir71493889 ने लिखा, “हां है सुसाइड बॉम्बर्स, जो झूठी सरकार है उसके लिए खतरा है, जो आम मुद्दों के अलावा सिर्फ पाकिस्तान हिंदू मुस्लिम राष्ट्रवाद आदि पर चुनाव लड़ती है, जो लोगों को मूर्ख बनाती है, जो लोगों को ठगने का काम करती है और ऐसी सरकार केवल बीजेपी और कांग्रेस की ही है।”

यूजर @p9HSoZbMS1BTwkn ने लिखा, “ये शाहीन बाग वाले चरखा क्यों नहीं चलाते, क्योंकि मैंने सुना है कि आजादी चरखे से ही मिली थी।” यूजर @naseem_sacred ने लिखा, “मतलब शाहीन बाग से सत्ता को तकलीफ होने लगी है, देश के लिए अच्छी खबर है।”