मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर एक विमान हादसे में 3 लोग घायल हो गये हैं। म्यांमार सेना का यह विमान एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया। विमान में पायलट के अलावा 6 लोग थे। मिजोरम के पुलिस महानिदेशक ने एजेंसी को बताया कि सभी घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह विमान म्यांमा के उन सैनिकों को वापस लेने के लिए यहां आया था, जो जातीय विद्रोही समूह ‘अराकान आर्मी’ के साथ मुठभेड़ के बाद सीमा पार कर पिछले सप्ताह भारत आ गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त विमान में छह लोग सवार थे और उनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विमान उतरते समय हवाईअड्डे के टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना तेज था कि विमान दो हिस्सों में टूट गया।

अधिकारियों के मुताबिक पिछले हफ्ते म्यांमा के कुल 276 सैनिक मिजोरम में घुस आए थे, जिनमें से 184 को सोमवार को वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि शेष 92 सैनिकों को मंगलवार को वापस भेजा जाना था। अधिकारियों के मुताबिक, विमान सैनिकों को म्यांमा के रखाइन राज्य के सितवे ले जाने वाला था।