यूपी के बुलंदशहर जिले के लोगों ने शुक्रवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। यहां के मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को एक जुलूस निकालकर प्रशासन को 6 लाख 27 हजार 507 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। कहा कि पिछले दिनों हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, उसके बदले में यह धनराशि दी जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को एक पत्र देकर हिंसा के लिए खेद जताया और वादा किया कि भविष्य में दोबारा कभी ऐसा नहीं होगा। देश के अलग- अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन की तरह यूपी में भी काफी आंदोलन हुआ था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी करने वालों से ही नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया था। हालांकि पिछले हफ्ते यूपी के कई जिलों में हुए बवाल और हिंसा के बाद इस बार शुक्रवार को शांति रही।

शांति बनाए रखने के लिए जताया आभार : मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को गुलाब के फूल भी दिया और शांति बनाए रखने के लिए आभार जताया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पीटीआई—भाषा से कहा कि पूरे प्रदेश में शांति रही। बताया कि प्रदेश के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राज्य में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। संवेदनशील इलाकों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं।

Hindi News Today, 27 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

अलग-अलग जिलों में 372 लोगों को दिए गए नोटिस :पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद के बाहर अर्द्धसैनिक बलों के जवान भारी संख्या में तैनात थे। सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जगहों पर लगातार गश्त की जा रही थी। हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अलग अलग जिलों में 372 लोगों को नोटिस दिए गए हैं।

राज्य में हिंसा में 19 लोगों की जानें गई थीं : मरने वालों की संख्या 19 गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने हिंसा में मरने वालों की संख्या 19 है। 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 61 फायरिंग में जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 327 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं जबकि 5558 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक 200 नोटिस मुरादाबाद में दिए गए। लखनऊ में 100, गोरखपुर में 34 और फिरोजाबाद में 29 लोगों को नोटिस दिए गए हैं।