Haryana Elections: हरियाणा चुनाव की जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती नजर आ रही है। अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा चुनाव में उनके ‘किंगमेकर’ दावे को लेकर निशाना साधा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी का प्रभाव फीका पड़ गया है। आम आदमी पार्टी का दिया हिंदुस्तान में बुझ चुका है । इस पार्टी का जन्म अन्ना हजारे के आंदोलन से हुआ था। अन्ना हजारे के आंदोलन में राजनीतिक पार्टी बनाने का कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने अपनी पार्टी तब बनाई जब लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हो रहे थे। और अब वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में आप को नकार दिया है
अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिया बुझ चुका है, बुझे हुए दिए से शमा रोशन नहीं हो सकती। कथित तौर पर, अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक रोड शो के दौरान दावा किया कि आप हरियाणा में निर्णायक भूमिका निभाएगी और इसके समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।
इससे पहले हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उन पर जनता का बहुत दबाव है और वे पार्टी में अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा पेश करेंगे।
विज ने कहा था कि वे नियुक्त करते हैं या नहीं, यह उनका विशेषाधिकार है। हालांकि, बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही इस पद के लिए उसके उम्मीदवार बने रहेंगे। विज की घोषणा अपने अनुशासन पर गर्व करने वाली पार्टी के लिए संकट का संकेत हो सकती है। हालांकि कई राज्यों में बीजेपी में गुटबाजी है, लेकिन पार्टी के फैसले को इस तरह खुली चुनौती देना दुर्लभ है। पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे “हरियाणा को बदल देंगे।”
अनिल विज ने कहा था कि आज तक मैंने अपनी पार्टी से कुछ नहीं मांगा। मैं छह बार का विधायक हूं। अपनी वरिष्ठता की वजह से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करता हूं। उन्होंने कहा कि फैसला आलाकमान को करना है। उन्होंने कहा कि यदि मुझे इस बार मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, तस्वीर बदल दूंगा। अनिल विज के इस बयान से हरियाणा बीजेपी में खींचतान के संकेत मिलने लगे हैं।
बता दें, अनिल विज को मुख्यमंत्री पद के लिए दो बार नजरअंदाज किया गया, एक बार जब मनोहर लाल खट्टर को चुना गया और दूसरी बार जब नायब सिंह सैनी ने खट्टर की जगह ली। सन 2014 में विज इस पद के दावेदारों में सबसे आगे थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने खट्टर को चुना। खट्टर को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह का करीबी माना जाता है।
हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 2019 में, भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। कांग्रेस ने 30 सीटें जीतीं।