इन दिनों एक विवाद खत्म नहीं हो रहा कि दूसरा विवाद सामने आ जा रहा है। धर्मांतरण को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने यह कहकर एक नया विवाद से बवाल मचा दिया। राम नाईक ने कहा ‘भारतीय नागरिकों की इच्छा के अनुरूप’ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए।
फैजाबाद में अवध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राम नाइक यह कहते नज़र आए कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि भारत के नागरिकों की यही इच्छा है।
राम नाईक इससे पहले भी अयोध्या आकर राम मंदिर के उपर बयान देते नज़र आए हैं। उन्होंने कहा था कि भारत के नागरिकों के मन में यह सवाल है कि आखिर राम मंदिर कब बनेगा।
तब उन्होंने खुद ही इसका जवाब भी दिया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में यह विषय है और आने वाले पांच सालों के भीतर राम मंदिर मुद्दे का सर्वसम्मति से हल निकालने की कोशिश की जाएगी।