Budget 2020 Highlights in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर के आने के बाद देश में दूसरे कई तरह के टैक्स में कमी आई है। वित्त मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बजट में रोजगार को लेकर कोई पुख्ता योजना नहीं है।

बजट से जुड़ी अहम बातें: 5 से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स

  • नए स्लैब से टैक्स देना वैकल्पिक होगा
  • नए स्लैब से टैक्स देने पर पुरानी छूट छोड़नी होगी
  • 7.5 से 10 लाख पर 15 फीसदी टैक्स
  • 30 फीसदी स्लैब में कोई बदलाव नहीं
  • एलआईसी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
  • 2020-21 में नॉमिनल जीडीपी 10 फीसदी रहने का अनुमान
  • जीडीपी में मामूली बढ़ोतरी का अनुमान
  • 3.8 फीसदी राजकोषीय घाटे का अनुमान
  • IDBI में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
  • जल्द नई शिक्षा नीति लाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में और फंड की जरुरत है।
  • पिछड़े छात्रों के लिए डिग्री स्तर के ऑनलाइन कार्यक्रम तैयार करेगी सरकार
  • वित्त मंत्री ने बताया कि 2025 तक टीबी का सफाया हो जाएगा।
  • 2025 तक दूध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य
  • तटीय इलाकों में बेलू इकोनॉमी को बढ़ावा
  • सागर मित्र योजना की शुरुआत, मछली उत्पादन को बढ़ावा
  • स्वस्छ भारत मिशन के लिए 12 हजार 300 करोड़ रुपए
  • सरस्वती सिंधू यूनिवर्सिटी का ऐलान
  • स्किल इंडिया के जरिए रोजगार पर जोर देने की बात वित्त मंत्री ने कही है।
  • 99,300 करोड़ रुपए का ऐलान शिक्षा के क्षेत्र में किया गया है।
  • 1.2 लाख करोड़ का फंड कृषि-सिंचाई के लिए रखा गया है।
  • राज्यों के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी बनाए जाने ने की बात कही गई है।
  • PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही गई है।
  •  वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स पर जोर देने की जरुरत है।

    बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्‍ट्रीम‍िंग न्‍यूज, इनकम टैक्‍स स्‍लैब अपडेट और संपूर्ण कवरेज पढ़ें।

  • कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपए का ऐलान
  •  100 लाख करोड़ का नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड होगा।
  •  नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की शुरुआत होगी।
  •  चेन्नई-बेंग्लुरू के बीच एक्सप्रेस हाईवे
  •  वित्त मंत्री ने बताया कि 550 स्टेशनों पर वाईफाई शुरू किये गये हैं।
  •  तेजस टैसी और ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
  •  वित्त मंत्री ने बताया कि मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म किये गये हैं।
  •  तेजस जैसी नई ट्रेनों से पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा।
  •  27 हजार किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण
  • जल विकास मार्ग को पूरा किया जाएगा
  • सभी पोर्ट्स को बेहतर बनाया जाएगा
  • रेलवे की खाली जमीन पर सौर उर्जा प्लांट
  • रेलवे लाइन के बगल में सोलर लाइन लगाने का फैसला
  • ऊर्जा के लिए 22 हजार करोड़ का ऐलान
  • 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनाने का फैसला
  • 27,000 किलोमीटर ट्रैक का बिजलीकरण होगा
  • वित्त मंत्री ने कहा कि नये भारत का नया खजाना डेटा है
  • परिवहन के लिए 1.7 लाख करोड़ का ऐलान
  • देशभर में डाटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे
  • भारत नेट कार्यक्रम को 6,000 करोड़ का प्रावधान
  • स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डिजिटलीकरण पर जोर
  • देश में साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर जोर
  • 1 लाख ग्राम पंचायतों को फाइबर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा
  • 1 लाख गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अच्छे नतीजे – वित्त मंत्री
  •  35 हजार करोड़ पोषाहार योजना के लिए
  •  6 लाख आंगनबाड़ी कर्मियों के पास स्मार्टफोन</li>
  •  वित्त मंत्री ने बताया कि स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या बढ़ी है
  •  बजट में नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का ऐलान
  •  28,600 करोड़ का प्रावधान महिलाओं से जुड़ी कार्यक्रमों के लिए
  • उड़ान योजना के तहत बनाए जाएंगे एयरपोर्ट
  • शोध के लिए म्यूजियम बनाने की बात वित्त मंत्री ने कही
  •  संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डिम्ड यूनिवर्सिटी
  • 5 पुरातत्व जगह को पर्यटन स्थल बनाया जाएगा
  • पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 2500 करोड़
  •  4 संग्राहलयों का नवीनीकरण किया जाएगा
  •  रांची में आदिवासी संग्राहलय बनाने का ऐलान
  •  देश की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम- वित्त मंत्री
  • शहरों में स्वस्छ हवा के लिए 4400 करोड़
  •  राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है – वित्त मंत्री
  •  ’10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर की हवा साफ की जाएगी’
  • कानून के तहत टैक्स चार्टर लाया जाएगा
  • करदाताओं को उत्पीड़न से बचाया जाएगा
  • नेशनल रिक्रूटर एजेंसी बनाई जाएगी
  • व्यापारियों के लिए टैक्स को लेकर न्याय हुआ- वित्त मंत्री
  • टैक्स को लेकर किसी को परेशान नहीं किया जाएगा- वित्त मंत्री
  • सरकारी बैंकों के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी बनेगी
  • करदाताओं का व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे – वित्त मंत्री
  • टैक्स चोरी करने वालों के लिए कानून कड़ा होगा- वित्त मंत्री
  • ‘लोगों के मन से टैक्स के डर को दूर करना है।’
  • कश्मीर-लद्दाख के लिए अलग फंड की व्यवस्था की जाएगी
  •  लद्दाख के लिए 5 हजार 900 करोड़ रुपए का फंड
  •  अर्थव्यवस्था का भ्रष्टाचार मुक्त होना जरुरी है- वित्त मंत्री
  •  बैंक जमा पर गारंटी 5 लाख रुपए हुई- वित्त मंत्री
  •  पहले बैंक जमा पर गारंटी 1 लाख रुपया थी- वित्त मंत्री