Budget 2020 Nirmala Sitaraman Speech Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को साल इस दशक का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने लगातार 2 घंटे 40 मिनट तक भाषण दिया। इससे पहले सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के नाम था। सिंह ने 2 घंटे 13 मिनट भाषण दिया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 132 बार टैक्स शब्द का जिक्र किया। उन्होंने बजट भाषण के दौरान 12 बार किसान और 11 बार युवा शब्द का जिक्र आया। विपक्ष ने सरकार को बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। रोजगार के मोर्चे पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने अपने भाषण में सिर्फ 7 बार ही रोजगार शब्द का प्रयोग किया।
बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्ट्रीमिंग न्यूज, इनकम टैक्स स्लैब अपडेट पढ़ें।
वहीं जॉब शब्द का प्रयोग 8 बार हुआ। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में लोन शब्द का जिक्र 23 बार किया। मोदी सरकार भले ही किसानों की आय को दोगुना करने की बात करे लेकिन बजट भाषण में गांव शब्द एक बार और ग्रामीण शब्द का 4 बार ही जिक्र किया गया।
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में 15 बार प्रधानमंत्री शब्द का जिक्र किया। बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की घोषणा की हो लेकिन बजट भाषण में महिला शब्द का प्रयोग सिर्फ 10 बार ही आया।