Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्तवर्ष में सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए 11,500 करोड़ आवंटित किए नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने वित्तवर्ष 2020-21 के बजट में ‘जल जीवन मिशन’ के लिए 11,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह जानकारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में दी।

सीतारमण ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी घरों तक पाइप से पानी पहुंचाने का है जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जल जीवन मिशन के तहत घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने इस मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

वित्तवर्ष 2020-21 में योजना के लिए 11,500 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता दी जाएगी।’’ मंत्री ने रेखांकित किया कि योजना में स्थानीय जल स्रोतों के परिवर्धन, मौजूदा स्रोतों के पुनर्भरण और जल संरक्षण एवं विलवणीकरण पर जोर दिया जाएगा।सीतारमण ने कहा कि दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को इसी वित्तवर्ष में लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

बजट भाषण में मोदी सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में एक स्वच्छ भारत मिशन के फंड में कटौती की है। वित्त मंत्री ने साल 2020-2021 के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12300 करोड़ रुपये आबंटन करने का प्रस्ताव किया। पिछले बजट में यह राशि 12644 करोड़ रुपये थी। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि हमारी सरकार खुले में शौच मुक्त को लेकर प्रतिबद्ध है।

वित्त मंत्री ने कहा कि ओडीएफ व्यवहार बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पीछे न छूट जाएं। वित्त मंत्री ने जल प्रबंधन की अधिक जरूरत पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि कचरा एकत्रित करने, एकत्रित करने की ज गह पर ही कचरे को अलग-अलग करने और उसे संसाधित करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2021 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए कुल लगभग 12300 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है।

बजट 2020 से जुड़े लाइव अपडेट्स, हाईलाइट्स, लाइव स्‍ट्रीम‍िंग न्‍यूज, इनकम टैक्‍स स्‍लैब अपडेट पढ़ें।