Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है। विपक्षी दलों का गठबंधन लगभग ढहता हुआ नजर आ रहा है। कई नेताओं की तरफ से काफी कोशिश की जा रही है कि बहुजन समाज पार्टी को अपने पाले में ले लिया जाए। इसको लेकर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने फिर से साफ कर दिया है कि वह किसी भी विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं होगीं और पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव में उतरेगी।
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन संबंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल नहीं गलने वाली है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।
मायावती बोलीं- लोग अफवाहों से सावधान रहें
मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर आगे कहा कि अतः सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आमचुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से जरूर सावधान रहें।
पिछले महीने मायावती ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी। हालांकि, उन्होंने चुनाव के बाद गठबंधन करने से इनकार नहीं किया। अपने 68वें जन्मदिन पर मायावती ने कहा कि वह राजनीति से सन्यांस नहीं ले रही हैं और इस बात पर ज्यादा बल दिया कि वह अपनी अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करती रहेंगी। मायावती ने अपनी पार्टी के लोगों को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी आगाह रहने के लिए कहा था। मायावती ने कहा था कि अखिलेश यादव ने गिरगिट की तरह रंग बदला है। मायावती ने स्पष्ट किया कि बसपा जातिवादी, पूंजीवादी और सांप्रदायिक विचार रखने वाली सभी पार्टियों से दूरी बनाए रखेगी।