राजस्थान के बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे घड़साना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद किए। सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के प्रवक्ता ने बताया कि बीकानेर सेक्टर की सामान्य शाखा की गुप्त सूचना के आधार पर 08वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने उपकमांडेंट महेन्द्र सिंह रेप्सवाल के नेतृत्व में खोज अभियान चलाकर हथियार तस्कर बुटा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से एक चाईनिज पिस्टल, एक मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ बीएसएफ द्वारा वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ सीमा से लगते गांवों एव इलाकों में गश्त व चौकसी बढ़ाई गई है। प्रारम्भिक पूछताछ के बार तस्कर को पुलिस थाना घड़साना को सौंप दिया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है।