बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में मंगलवार को एयरपोर्ट और मेट्रो स्‍टेशन पर तीन बम धमाके हुए। बम धमाकों के दौरान सिंगर अभिजीत की पत्‍नी और बच्‍चे भी ब्रसेल्‍स एयरपोर्ट पर मौजूद थे। हालांकि वे सुरक्षित हैं और उन्‍हें एयरपोर्ट से निकाल लिया गया है। अभिजीत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा,’ अभी अभी पत्‍नी और बच्‍चों से बात की। उन्‍हें सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है। भगवान दयालु हैं।’

इसी बीच जेट एयरवेज ने भी धमाकों को लेकर बयान जारी किया है। जेट एयरवेज ने कहा कि उन्‍हें ब्रसेल्‍स एयरपोर्ट पर बम धमाकों की जानकारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज एयरक्राफ्ट सु‍रक्षित है। क्रू मेंबर और गेस्‍ट के बारे में जानकारी ली जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने बताया कि हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है। इस संबंध में ब्रसेल्‍स स्थित भारतीय दूतावास से भी बात की गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने बताया कि बम धमाकों में जेट एयरवेज की एक महिला क्रू मेंबर घायल हुई हैं। उन्‍होंने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के अंत में ब्रसेल्‍स यात्रा पर जाएंगे। 30 मार्च को प्रस्‍तावित इस यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने बताया कि यात्रा में कोई तब्‍दीली नहीं है। यह पूर्व नियोजित तरीके से ही होगी।

Read AlsoBrussels Blasts: चश्‍मदीद बोले- हर जगह बिखरा था खून ही खून, ऐसा लगा मानो जंग का मैदान हो