बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर तीन बम धमाके हुए। बम धमाकों के दौरान सिंगर अभिजीत की पत्नी और बच्चे भी ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर मौजूद थे। हालांकि वे सुरक्षित हैं और उन्हें एयरपोर्ट से निकाल लिया गया है। अभिजीत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा,’ अभी अभी पत्नी और बच्चों से बात की। उन्हें सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है। भगवान दयालु हैं।’
#Brussels jst spoke to my wife n son at #BrusselsAirport..They r bn evacuated to a safe zone God is great.. Thx @jetairways
— abhijeet (@abhijeetsinger) March 22, 2016
इसी बीच जेट एयरवेज ने भी धमाकों को लेकर बयान जारी किया है। जेट एयरवेज ने कहा कि उन्हें ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर बम धमाकों की जानकारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज एयरक्राफ्ट सुरक्षित है। क्रू मेंबर और गेस्ट के बारे में जानकारी ली जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है। इस संबंध में ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास से भी बात की गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि बम धमाकों में जेट एयरवेज की एक महिला क्रू मेंबर घायल हुई हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।
PM will visit Brussels On March 30 for 13th India-EU Summit: Vikas Swarup, MEA pic.twitter.com/KgcT7NBmBy
— ANI (@ANI_news) March 22, 2016
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के अंत में ब्रसेल्स यात्रा पर जाएंगे। 30 मार्च को प्रस्तावित इस यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि यात्रा में कोई तब्दीली नहीं है। यह पूर्व नियोजित तरीके से ही होगी।
News from Brussels is disturbing. The attacks are condemnable. Condolences to families of the deceased. May those injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2016
Read Also: Brussels Blasts: चश्मदीद बोले- हर जगह बिखरा था खून ही खून, ऐसा लगा मानो जंग का मैदान हो