Brij Bhushan Sharan Singh on Uddhav Thackeray: पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उद्धव ठाकरे को आज या भविष्य में भाजपा के साथ आना ही पड़ेगा, क्योंकि बीजेपी का साथ उद्धव का नेचुरल गठबंधन रहा है।

उद्धव ठाकरे के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं अपनी तरफ से उनको कोई ऑफर नहीं दे रहा हूं, लेकिन निजी तौर पर मेरा ऐसा मानना है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा कि वो बहुत बड़ा ड्रामेबाज है। उन्होंने खुद अपने ऊपर हमला करवाया होगा। केजरीवाल ने झूठ बोलने का नई मिसाल कायम की है।

बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल कुश्ती और जूनियर कुश्ती रोकी जा रही है। यह सब पहलवानों की ही करतूत है। ये पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं।

वहीं प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड गठन की बात कही है, जिसको लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह उनसे बात करेंगे और उन्हें नहीं लगता कि उनकी मांग नजायज है। सनातन बोर्ड का गठन करने में कोई दिक्कत नहीं है।

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जनता को जागरूक करने की जरूरत है। साथ ही कठोर कदम उठाए जाने की जरूरत है। चाहे यूपी के किसान पराली जला रहे हो या पंजाब के किसान जला रहे हो। इस पर कठोर कदम उठाने की जरूरत है। यह बहुत गंभीर समस्या है।

एक हुए बृजभूषण सिंह और बबीता फोगाट के सुर,  World Championship विवाद के लिए एक ने बजरंग तो एक ने साक्षी मलिक के पति को ठहराया ‘दोषी’

इससे पहले बृजभूषण सिंह ने कहा था कि खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में जाने को लेकर हुए इस विवाद का कारण साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान है। उन्होंने कहा, ‘खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ पर प्रतिबंध लगा रखा है। जो वर्ल्ड रेसलिंग बॉडी है वह सरकार को नहीं मानता है। वह सबकुछ रेसलिंग फेडरेशन को मानता है। यह स्थिति शुरू से है लेकिन दोनों ने रास्ता निकाला और खिलाड़ी जा रहे थे।’

सिंह ने आगे कहा, ‘यह विवाद इसलिए उतपन्न हुआ क्यों कि साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान हाई कोर्ट चले गए। वहां उन्होंने यह मांग की कि फेडरेशन ने सेलक्शन ट्रायल कराए, न नेशनल कराए न टीम भेजे। खेल की गतिविधियों एक दम ठप्पा हो जाए। हालांकि खेल फेडरेशन ने यूथ-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भेजा लेकिन जज ने स्पष्ठ किया था सीनियर्स को लेकर।’ उन्होंने आगे कहा, ‘खेल मंत्री ने फेडरेशन के अध्यक्ष को बुलाया और वहां खिलाड़ी भी पहुंचे थे। खेल मंत्री ने कहा कि जो होगा वह देखा जाएगा लेकिन खिलाड़ियों का नुकसान नहीं होगा। इसलिए मंत्रालय के विश्वास पर खिलाड़ियों को आज सबह (शनिवार) टूर्नामेंट के लिए रवाना कर दिया गया। जो लोग कहते हैं कि वह खेल के लिए काम करते हैं लेकिन वह उसके खिलाफ काम कर रहे हैं।’