डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाले बयानों को आधार बनाते हुए कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भोपाल में एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ‘नरेंदर, सरेंडर’ वाला बयान दिया था। अब कांग्रेस पार्टी के नेता इसी बयान के जरिए बीजेपी पर सियासी फायदा लेने के प्रयास कर रही है।
बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के आदेश के आगे सरेंडर कर दिया। उन्होंने कहा, “12 साल से एक पिक्चर बना रहे थे अपने हीरो… मुकद्दर का सिकंदर, पिक्चर बन गई… पिक्चर बनने के बाद जब निकल कर आई कर आई वो निकली ‘नरेंदर का सरेंडर’, मुकद्दर का सिकंदर तो पता नहीं कहां गया…”
उन्होंने आगे कहा, “नरेंदर का सरेंडर जो आप बार-बार देखते है, भक्तों को अब जाकर दिखा है, कई भक्त अब बेचारे हताश भी हो गए, निराश भी हो गए। सोशल मीडिया से दूर भी हो गए, WhatsApp ग्रुप छोड़ रहे हैं… हमें समझ में आता है उनका दर्द…. देखिए बहादुरी इंसान के चरित्र में होती है, उसका कोई इंजेक्शन नहीं होता… कोई दवाई का डोज ले लिया, बूस्टर शॉट ले लिया… ये सब नहीं चलता, बहादुरी अगर है तो है, नहीं है तो नहीं है…”
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि ये भक्तों के सरेंडर में बहादुरी बिलकुल नहीं दिखी। इनके संगठन का कायरता का इतिहास रहा है और अगर ऐसा व्यक्ति अगर देश की बागडोर संभालता है तो देश का भविष्य खतरे में पड़ता है…. वर्तमान में आपको सामने दिखा रहा है।
‘ट्रंप के आगे मिमियाते हुए हो गए सरेंडर’
पवन खेड़ा ने कहा, “दस मई को दोपहर को जब हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान की गर्दन दबोच ली थी, हावी हो गई थी… अचानक फोन आता है ट्रंप साहब का और बोला जाता है – नरेंदर जी, सरेंडर करिए… कड़क आवाज में बोला होगा ये हमें पूरा भरोसा है, और यहां से भाई साहब जो हैं, मिमियाते हुए सरेंडर कर गए। एक बार में निर्णय हो जाता कश्मीर का भी, पाकिस्तान घुटनों पर था… घुटनों से भी आगे हो जाता… और ज्यादा नतमस्तक हो जाता लेकिन फोन आ गया और साहब को जब वहां से फोन आ जाए तो आप समझ सकते हैं कि… हम तो वो सोच रहे हैं कि उनकी उस समय बॉडी लैंग्वेज क्या रही होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया हो…”
इस दौरान पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार भी डोनाल्ड ट्रंप के दावों का खंडन नहीं किया। उन्होंने कहा, “पिछले २२ दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति एक दर्जन बार कह चुके हैं कि मैंने व्यापार की धमकी देकर सीजफायर करवाया… मोदी जी का किसी ने अगर जवाब सुना हो तो बता दीजिए… कहीं नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को आंख उठाकर जवाब दिया हो… क्योंकि ‘नाम नरेंदर काम सरेंडर’…ये हकीकत है इस व्यक्ति की जो पिछले ग्यारह साल से इस देश की बागडोर संभाले हुए है। यहां पढ़िए राहुल गांधी के नरेंदर, सरेंडर वाले बयान पर बीजेपी ने क्या कहा