Old Congress Leaders Re-Join Congress in J&K: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) राज्य में प्रवेश होने से पहले ही कांग्रेस के लिए एक बड़ा माहौल बन चुका है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद (Tara Chand) सहित कई वरिष्ठ नेता शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में दोबारा शामिल होंगे। ये वो नेता हैं जिन्होंने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। तारा चंद के अलावा, कांग्रेस के पाले में लौटने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद, पूर्व विधायक बलवान सिंह और गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के जम्मू जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा शामिल हैं।

30 जनवरी को कश्मीर में खत्म होगी Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी कि आगामी 2 सप्ताह के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले ही वहां पर कांग्रेस छोड़कर गए पुराने कांग्रेसी नेता इस यात्रा में शामिल हो कर एक बार फिर घर वापसी करेंगे। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से समर्थन करने वाला हर व्यक्ति इस यात्रा से जुड़ गया है।

कई दिग्गज नेताओं ने की Congress में वापसी

जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, मोहम्मद सईद तीन बार मंत्री रह चुके हैं, ठाकुर बलवंत सिंह पूर्व विधायक समेत 17 बड़े नेता वापस कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद सेक्युलर है या नहीं यह आप तय कीजिए। राहुल गांधी की यात्रा में फारूक अब्दुल्ला तो शामिल हो चुके हैं उमर अब्दुल्लाह महबूबा मुफ्ती समेत तमाम अन्य नेता भी शामिल होंगे। देश को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ हम तमाम नेताओं और पार्टियों से अपील कर रहे हैं कि वह साथ आएं।

AICC प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर के ये प्रमुख नेता Congress में शामिल हुए

  1. श्री ताराचंद (पूर्व उपमुख्यमंत्री, अध्यक्ष और नेता सीएलपी जम्मू-कश्मीर राज्य, पूर्व उपाध्यक्ष डीएपी)
  2. पीरजादा मो. सईद (पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, 3 बार जम्मू-कश्मीर राज्य मंत्री, पूर्व उपाध्यक्ष डीएपी)
  3. ठाकुर बलवान सिंह (पूर्व विधायक एवं पूर्व महासचिव डीएपी)
  4. मो. मुजफ्फर पर्रे (पूर्व एमएलसी और सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, पूर्व सदस्य कार्य समिति डीएपी)
  5. श्री मोहिंदर भारद्वाज (वरिष्ठ अधिवक्ता जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय, 3 बार अध्यक्ष बार एसोसिएशन जम्मू, पूर्व सदस्य कार्य समिति डीएपी)
  6. श्री भूषण डोगरा (पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति सलाहकार बोर्ड जम्मू-कश्मीर सरकार मंत्री पद के साथ)
  7. श्री विनोद शर्मा (पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जम्मू-कश्मीर, पूर्व महासचिव पीसीसी जम्मू-कश्मीर पूर्व जिलाध्यक्ष डीएपी)
  8. श्री नरिंदर शर्मा (पूर्व सचिव पीसीसी जम्मू-कश्मीर, पूर्व महासचिव डीएपी)
  9. श्री नरेश शर्मा (2 बार पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कठुआ, पूर्व सचिव पीसीसी)
  10. श्री अंबरीश मगोत्रा (पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कटरा पूर्व सचिव पीसीसी जम्मू और कश्मीर)
  11. श्री सुभाष भगत (पूर्व अध्यक्ष डीसीसी सांबा पूर्व महासचिव डीएपी)
  12. श्रीमती संतोष मन्हास (सचिव डीएपी)
  13. श्री बद्री नाथ शर्मा (पूर्व संस्थापक सदस्य डीएपी)
  14. श्री वरुण मगोत्रा (पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस और वरिष्ठ युवा नेता डीएपी)
  15. श्रीमती अनुराधा शर्मा (वरिष्ठ महिला नेता डीएपी)
  16. श्री विजय तारगोत्रा (प्रखंड विकास अध्यक्ष हीरानगर)
  17. श्रीमती चंदर प्रभा शर्मा (वरिष्ठ महिला नेता डीएपी)