दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके लिए गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने बम स्क्वाड टीम को तैनात कर दिया गया है।
बीते 1 मई को राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में स्थित करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। जिसके बाद दिल्ली-NCR इलाके में स्थित स्कूलों में चारों तरफ अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी।
7 स्कूलों को भेजा गया धमकी भरा ईमेल
अहमदाबाद के करीब 7 हाई-प्रोफाइल स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। यह पूरा मामला दिल्ली-एनसीआर की तरह ही देखने को मिल रहा है। ईमेल को देखते ही अहमदाबाद पुलिस ने दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों से संपर्क किया है। दिल्ली एनसीआर में ही भी इसी तरह शुरुआत में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 100 के पार पहुंच गया था।
रूस से भेजा गया था ईमेल
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को भेजे गए ईमेल में नफरती भाषा का प्रयोग किया गया था। जिसको लेकर ये जानकारी मिली कि ये ईमेल रूस से भेजा गया था। इसके लिए रूसी मेलिंग सर्विस Mail.ru का प्रयोग किया गया था। अहमदाबाद के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसमें भी दिल्ली वाला तरीका अपनाया गया है। हालांकि स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता की बात नहीं है।