पश्चिम बंगाल के मालदा में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी की चुनावी रैली के करीब एक संदिग्‍ध बैग मिला है। बैग में बम होने की आशंका जताई जा रही है। बम मिलने की जगह से 100 मीटर की दूरी पर ही ईरानी की रैली होनी है। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्‍ता मौके के लिए रवाना हो गया। संदिग्‍ध बैग शहर के पोस्‍ट ऑफिस एरिया में मिला है।

बैग मिलने वाली जगह के पास ही स्‍मृति ईरानी को दोपहर दो बजे रैली को संबोधित करना है। अभी तक रैली की जगह में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी साल की शुरुआत में मालदा के कालियाचक पुलिस थाने पर 100 लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया था। साथ ही कई वाहनों को भी जला दिया था।

Read Alsoमालदा हिंसा: पुलिस की FIR में मदरसा टीचर का नाम, पर TMC नेता से 11 बाद दिन भी पूछताछ तक नहीं