हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर उठे विवादों के बीच काठमांडू के मेयर बालेन शाह (Balen Shah) ने हिंदी फिल्मों को पूरी तरह बैन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कहा कि काठमांडू में किसी भी तरह की हिंदी फिल्मों को प्रदर्शित नहीं की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर भारत में फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता हुआ देखकर लेखक मनोज मुंतशिर ने ऐलान किया है कि इसी हफ्ते फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी बॉलीवुड फिल्मों को बैन करने का आदेश ऐसे समय में आया है जब गुरुवार को ही बालेन शाह ने फिल्म निर्माताओं को विवादित डायलॉग हटाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। मेयर बालेन शाह की धमकी के बाद नेपाल के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म को देश में दिखाने पर दी गई अपनी अनुमति को रोक दिया है।

आदिपुरुष के डायलॉग ठीक करने के लिए दिया था अल्टीमेटम

बालेन शाह ने ट्वीट कर कहा था, “दक्षिण भारतीय फिल्म आदिपुरुष में एक डायलॉग है- जानकी भारत की बेटी हैं, यह जानकारी सही नहीं है। जब तक यह डॉयलॉग इस फिल्म में रहेगा तब तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म को काठमांडू में रिलीज करने की अनुमित नहीं दी जाएगी। इसे सही करने के लिए तीन दिन की मोहलत है। माता सीता की जय।”

काठमांडू में आदिपुरूष फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन

काठमांडू मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर ने आदिपुरूष फिल्म में माता सीता के चित्रण पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताया गया है जबकि वो नेपाल के जनकपुर से हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बालेन शाह की धमकी के बाद फिल्म के निर्माताओं ने इस डायलॉग को हटा दिया है। डायलॉग को हटा दिए जाने के बाद नेपाल सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने की अनुमति दे दी थी। लेकिन कानून-व्यवस्था की चिंताओं के कारण फिल्म की काठमांडू में स्क्रीनिंग नहीं की गई थी।

भारत के नए संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे का किया था विरोध

काठमांडू के मेयर बालेन शाह इससे पहले भारत के नए संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे का विरोध भी कर चुके हैं। मेयर शाह ने 8 जून को भारत के अखंड भारत का नक्‍शा संसद की नई बिल्डिंग में लगाने के बाद अपने कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का नक्‍शा लगा दिया था। भारत के संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे में नेपाल पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिस्से थे। हालांकि, मेयर बालेन शाह के ग्रेटर नेपाल के नक्शे में भारते के कई हिस्सों को ग्रेटर नेपाल के नक्शे में दिखाया था। इसमें बिहार, यूपी और हिमाचल का हिस्सा दर्शाया गया था।

भारत से की है पढ़ाई

रैपर से नेता बने बालेन शाह काठमांडू के 15वें मेयर हैं। उन्‍होंने नेपाली कांग्रेस के नेता को हराकर मेयर पद का चुनाव जीता था। वह न‍िर्दलीय उम्‍मीदवर थे और ऐसा करने वाले पहले व्‍यक्ति हैं। मेयर बनने से पहले 33 वर्षीय बालेन शाह रैपर थे। बालेन के पिता राम नारायण शाह आर्युवेदिक चिकित्सक हैं। उनकी पत्नी सबीना काफले एक कवि और हेल्थ प्रोफेशनल है।

बालेन शाह ने हिमालयन व्हाइटहाउस इंटरनेशल कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारत का रुख किया था। कर्नाटक स्थित विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में MTech की डिग्री हासिल की है।

बालेन शाह का विवादों से पुराना नाता

बालेन शाह का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में स्ट्रीट वेंडर्स को सड़क के किनारे स्टॉल लगाने से रोकने के फैसले के कारण बालेन शाह को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बालेन शाह पर बागमती नदी के किनारे रहने वाले लोगों को विस्थापित करने का प्रयास का भी आरोप लगा है। उन पर यह भी आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है।