विभिन्न मुद्दों पर सोशल मीडिया में अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और दिग्गज कलाकार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह कुछ और है। दरअसल इस बार उन्होंने उस ट्विटर यूजर्स को बेबाक जवाब दिया है जिसने पिता अनिल कपूर की अंडरवर्ल्ड डॉन डाऊद इब्राहिम संग एक फोटो शेयर कर बॉलीवुड एक्ट्रेस को निशाने पर लेने की कोशिश की।

ट्विटर यूजर ने अनिल कपूर और दाऊद इब्राहिम की एक तस्वीर शेयर कर सोनम कपूर से पूछा कि वो बताएं कि दोनों का आपस में क्या संबंध है। आशोक श्रीवास्तव @ashokshrivasta6 ने तंज कसते हुए लिखा, ‘आप बहुत प्रमुखता से अपनी आवाज उठाती हैं। कृपया देश को बताएंगी कि आतंकी दाऊद इब्राहिम के साथ आपके पिता की तस्वीर का संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से?’ इस ट्वीट के जवाब में सूनम कपूर ने तपाक से कहा, ‘क्रिकेट से हैं… भारतीय क्रिकेट से।’

दरअसल हाल में सूनम कपूर ने टीओआई की एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग, कोई हताहत नहीं, कि ये ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत में ऐसा होगा। इस विभाजनकारी राजनीति को रोकिए। यह नफरत करता है। अगर आप खुद को हिंदू मानते हैं तो समझ लें कि हिंदू धर्म कर्म और धर्म के बारे में है। यह उन लोगों में से नहीं है।

सूनम के इसी ट्वीट के जवाब में यूजर्स ने दाऊद इब्राहिम संग अनिल कपूर की फोटो शेयर कर दी। जिसपर सोनम कपूर ने प्रतिक्रिया दी। एक अन्य ट्वीट में सोनम कपूर ने लिखा, ‘अनिल कपूर राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ साल 1990 में क्रिकेट मैच देखने शारजाह गए थे। इस दौरान किसी अंज्ञान शख्स ने यह तस्वीर खींच ली। मैं आशा करती हूं कि भगवान आपको निर्दोषों को चोट पहुंचाने और नफरत पैदा करने के लिए माफ करेगा।’