बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा रविवार (29 दिसंबर) को गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान गोविंदा ने पूरे मंदिर का भ्रमण किया साथ ही सीएम ने उनसे राज्य में फिल्म शूटिंग और टूरिज्म को बढ़ावा देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा भी की। साथ ही उन्होंने  कुंभ मेले की सफलता के बारे में चर्चा की।

पर्यटन बढ़ाने पर हुई चर्चा: बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में रविवार सुबह सीएम योगी की मुलकात अभिनेता गोविंदा से हुई। इस दौरान सीएम ने गोविंदा से फिल्म की शूटिंग गोरखपुर व राज्य के टूरिस्ट स्थानों पर कराने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने अभिनेता को बताया कि यूपी में फिल्म की शूटिंग के लिए यहां अपार संभावनाएं हैं। बता दें कि योगी के सीएम बनने के बाद गोरखपुर के रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टी से सुदंरीकरण  किया गया है।

Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की :  सीएम ने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। मुख्यमंत्री ने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भी भेंट की। बता दें कि इस साल प्रयागराज में कुंभ का भव्य आयोजन किया गया था। जहां देश-विदेश से पर्यटक भाग लेने पहुंचे थे। गोविंदा बहुचर्चित समाजसेवी संस्था” उर्जा” द्वारा आयोजित ” पूर्वांचल आईकान एवार्ड” के कार्यक्रम में गोरखपुर आए हुए हैं।

सीएम ने सुनी फरियाद: गौरतलब है योगी दो दिन के लिए गोरखपुर पहुंचे है। यहां फिल्म अभिनेता से मिलने साथ-साथ करीब 100 से ज्यादा लोगों की फरियाद सुनी और समस्या के समाधान के लिए आश्वसन भी दिया। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर से ही योगी आदित्यनाथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरूवात की थी। सीएम बनने से पहले वह गोरखपुर से सांसद रहे है।