पंजाब में लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को जबरदस्त धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। इसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। धमाके की खबर पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंच गई।

यह धमाका तब हुआ जब अदालत परिसर की तीसरी मंजिल में जिला अदालत काम कर रही थी। धमाके के बाद पुलिस ने शहर में हाईअलर्ट जारी करते हुए नाकाबंदी कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने भी लुधियाना जिला अदालत विस्फोट को लेकर चिंता जाहिर की है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है, उसी के पास बम और ब्लास्ट करने वाली सामग्री थी। कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक घटनास्थल पर एक्सप्लोसिव प्लांट कर रहा था और उसी दौरान ब्लास्ट हुआ। पंजाब पुलिस एनआईए के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी। 

पंजाब सीएम ने क्या कहा: धमाके को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र-विरोधी और राज्य-विरोधी शक्तियां इस तरह की घिनौनी हरकतें करने के प्रयास कर रही हैं और इसके लिए सरकार सतर्क है तथा लोगों को भी सावधान रहना चाहिए। चन्नी ने कहा कि पहले बेअदबी के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए। अब इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है। साथ ही उन्होंने  कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हर कीमत पर शांति बनाए रखी जाएगी। हमारी पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है। लेकिन कौन सी एजेंसियां पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं, यह स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि जांच जारी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना में हुए विस्फोट की निंदा की और कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि लुधियाना में विस्फोट बहुत ही निंदनीय है। इसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।