बुलडोजर की कार्रवाई इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बता दें कि योगी सरकार में अपराधियों व माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई अब दूसरे राज्यों में भी अपनाई जा रही है। वहीं बुलडोजर चलने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि क्या सस्ता अनाज खरीदने वालों और कालाबाजारी करने वालों पर भी बुलडोजर चलेगा?
एक डिजिटल चैनल से बात करते हुए कहा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, “चिंहित लोगों पर बुलडोजर चल रहा है। क्या उन लोगों के मकान और उन फैक्ट्री पर भी बुलडोजर चलेगा जो सस्ता अनाज खरीद रहे हैं और कालाबाजारी कर रहे हैं?” उन्होंने कहा कि अगर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलने की बात है तो जो भाजपा के लोगों ने कब्जे कर रखे हैं, उनपर भी चलेगा? ऐसे लोगों पर बुलडोजर नहीं चलेगा।
राकेश टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार झगड़े करवाना चाहती है। लोग तलवार, रिवाल्वर लेकर चल रहे हैं। देश को कहां ले जाना चाहते हैं ये? बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं? अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की क्या छवि बन रही है उसपर किसी का ध्यान नहीं है।
राकेश टिकैत ने कहा कि आपस में झगड़ा करवाकर सत्ता पानी चाहती है सरकार। लेकिन जनता आपस में नहीं लड़ेगी। लेकिन जहां-जहां चुनाव आएंगे, वहां-वहां इस तरह का माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष जगहों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
बता दें कि बीते कई दिनों से बुलडोजर की चर्चा तेज है। दरअसल यूपी में योगी सरकार द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी अपनाया और अब दिल्ली में भी जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने का मुद्दा सुर्खियों में हैं। वहीं इसको लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार अल्पसंख्यकों को टारगेट कर इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
वहीं राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ में तीन मंदिरों पर बुलडोजर चलने का मामला भी गरमाया हुआ है। बता दें कि 17 अप्रैल को राजगढ़ के शिव मंदिर को तोड़ा गया है। आरोप है कि इस कार्रवाई में तकरीबन 300 साल पुराने शिव मंदिर की कई मूर्तियां खंडित हुई हैं। इसको लेकर अब भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है।