पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान के बीच प्रधानमंत्री मोदी से बात कर रहे एक मुस्लिम युवक की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इसी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जुल्फिकार अली ने टीएमसी प्रवक्ता को चैलेंज देते हुए कहा कि ममता कह दें कि अगला सीएम मुसलमान बनाऊंगी तो मैं उनके साथ आ जाऊंगा। इसपर तृणमूल प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कह दिया कि ज्यादा उछलो नहीं।

दरअसल आजतक चैनल पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता जुल्फिकार अली ने तृणमूल प्रवक्ता को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी कह दे कि अगला मुख्यमंत्री मुस्लिम बनाऊंगी तो मैं कल से आपके साथ आ जाऊंगा। साथ ही जुल्फिकार अली ने कहा कि क्या हम लॉलीपॉप लेने के लिए बैठे हैं। आप हम मुसलमानों को बेवकूफ बनाते हो।

जुल्फिकार अली के इस बात का जवाब देते हुए डिबेट शो में मौजूद टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा कि आप अभी राजनीति में जल्दी आए हो, एक फोटो खिंचवा लिए हो इसलिए ज्यादा उछलो नहीं। साथ ही टीएमसी प्रवक्ता ने जुल्फिकार अली को कहा कि आप जिस पार्टी में हैं उसमें पूछो कि करीब 300 से ज्यादा सांसद होने के बावजूद कितने मुसलमान हैं और उन्होंने चुनाव में कितने मुसलमानों को टिकट दिया है। अभी पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाने पर आपका भला हुआ है इसलिए आप वहीं तक रुको।

 

इसके अलावा टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा कि अगर 2 मई के बाद पश्चिम बंगाल में धर्म जीत जाता है तो यहां इंसानियत ख़त्म हो जाएगी। अगर इंसानियत जीतता है तो हर धर्म की समृद्धि होगी। हालांकि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जुल्फिकार अली ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी मुस्लिमों को भटकाने का आरोप लगाया। जुल्फिकार अली ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बेकार के मुद्दे को लेकर मुस्लिम युवकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में आयोजित रैली में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता जुल्फिकार अली के साथ भी बातचीत की थी। जुल्फिकार और पीएम मोदी की बातचीत का फोटो सोशल मीडिया काफी पर वायरल हुआ था। जुल्फिकार अली ने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान नमाजी टोपी पहनी हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुल्फिकार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बातचीत की थी।