दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी होगा। इससे पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला पार्ट जारी किया था और कई बड़े वादे किए थे। मंगलवार सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट 2 को जारी करेंगे। सूत्रों के अनुसार संकल्प पत्र पार्ट 2 में युवाओं पर फोकस होगा।

युवाओं पर रहेगा फोकस

बीजेपी के संकल्प पत्र में छात्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। माना जा रहा है कि भाजपा अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर युवाओं के लिए कॉलेज शिक्षा के लिए लोन की गारंटी देने का भी वादा कर सकती है। इसके अलावा बीजेपी राजधानी दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज खोलने का भी वादा कर सकती है। वहीं भाजपा अब अपने घोषणापत्र में बस और मेट्रो में युवाओं के लिए कुछ रियायत देने की घोषणा भी कर सकती है।

17 जनवरी को नड्डा ने किया था संकल्प पत्र का पहला पार्ट जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 17 जनवरी को बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का पहला पार्ट जारी किया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया था। जेपी नड्डा ने कहा था कि वर्तमान में जो जनकल्याण की योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही है, उसे हमारी सरकार बनने पर भी जारी रखा जाएगा।

दिल्ली में कैसे झुग्गी बस्ती का पुनर्वास बना बड़ा चुनावी मुद्दा? AAP-BJP दोनों बता रहे खुद को गरीबों का हितैषी

जेपी नड्डा ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं होली और दिवाली के मौके पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा कि एलपीजी पर 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से 21 हजार रुपये और न्यूट्रीशनल पैक भी दिया जाएगा।

बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनने पर अटल कैंटीन चलाने की घोषणा की। जेपी नड्डा ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो हम 5 रुपये में लोगों को मुफ्त भरपेट भोजन खिलाएंगे। कैंटीन का नाम अटल कैंटीन होगा और झुग्गियों के आसपास इसे खोला जाएगा।