हाल ही में देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हुए, जिसमें से 4 राज्यों में बीजेपी को जीत मिली है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। इस बार यूपी के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में थी। हालांकि ओवैसी की पार्टी को यूपी चुनाव में सफलता नहीं मिली है, लेकिन कुछ सीटों पर उनके उम्मीदवारों ने ठीक-ठाक वोट प्राप्त किए हैं। असदुद्दीन ओवैसी हिजाब मुद्दे को लेकर एबीपी न्यूज़ पर साक्षात्कार दे रहे थे और इस दौरान एंकर ने उनसे यूपी चुनाव को लेकर सवाल पूछ लिया।
इंटरव्यू के दौरान एंकर ने ओवैसी से पूछा कि कोई बीजेपी को हरा नहीं पा रहा है। आप हो, अखिलेश हो या कोई भी हो जो मुस्लिम वोट बैंक की पॉलिटिक्स करते हैं, वह कहां जनता से कम्युनिकेट कर पा रहे हैं? बीजेपी को सफलता मिल रही है ना? एंकर के सवाल के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, आज से 50, 100 साल बाद जब तारीख लिखी जाएगी, तब उसमें तारीख लिखने वाला कहेगा कि ऐसे चंद पागल और बहादुर लोग थे जो 300 सांसद रखने वाली सरकार से लड़ते थे और सच्चाई को बयां करते थे। ताकि सच्चाई और झूठ में फर्क मालूम हो सके।”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि , “मैंने पहले ही कहा था अखिलेश यादव बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे। वह जमीन से जुड़े हुए नहीं हैं। अखिलेश यादव सिर्फ 2 महीने की राजनीति करते हैं। 365 दिन वाली राजनीति करने का स्टैमिना अखिलेश यादव के अंदर नहीं है। हम 365 दिन की राजनीति करते हैं।”
बीजेपी के हारने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि, “जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी, तब भी यही सवाल करते थे कि इंडिया इज इंदिरा ,इंदिरा इज इंडिया, लेकिन इंदिरा गांधी को हारना पड़ा। अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था शाइनिंग इंडिया और उनको भी हारना पड़ा। पॉवर हमेशा किसी के पास नहीं रहती। बीजेपी हारेगी जरूर, एक दिन देश की जनता उन्हें हराएगी।” ओवैसी के जवाब पर एंकर ने तंज कसते हुए कहा कि उम्मीद पर आपकी दुनिया कायम है।
बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद पर जो फैसला दिया है, उस फैसले से असदुद्दीन ओवैसी ने असहमति जताई है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही है।