विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और रोज़गार मंत्री रघुराज सिंह के एक बयान से बवाल मचा हुआ है। बता दें कि उन्होंने कहा है कि अगर भगवान ने उन्हें मौका दिया तो वो पूरे देश के मदरसे बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि मदरसे आतंक का अड्डा बन गए हैं और यहां आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया जाता है।

रघुराज सिंह का आरोप है कि प्रदेश में पहले केवल 250 मदरसे थे, लेकिन उनकी संख्या अब बढ़कर 22 हजार हो गई है। इनकी बढ़ती संख्या से देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा। योगी के मंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र रहे आतंकी मन्नान वानी का जिक्र करते हुए कहा कि मदरसों से पढ़कर निकलने वालों की सोच आतंकी की होती है। वे सभी आतंकवादी बनते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सांप का फ़न कुचल दिया जाता है, ठीक वैसे ही हम आतंकवादियों के भी फ़न कुचलेंगे। इसके अलावा उन्होंने केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दक्षिण भारत के उस राज्य में इस्लामिक वाद चल रहा है।

रघुराज सिंह ने कहा कि आज केरल में इस्लामिक वाद के चलते वहां हिन्दू बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं। वहां पर कम्युनिस्ट सरकार है। मैं पीएम मोदी ने निवेदन करूंगा कि वहां राज्य सरकार को भंग करके बिना देरी किए राष्ट्रपति शासन लगा दें।

बता दें कि अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रघुराज प्रताप सिंह से पहले भी कई नेताओं के विवादित बयान सामने आ चुके हैं। प्रदेश में चचाजान और अब्बूजान के बाद मोहम्मद अली जिन्ना तक का जिक्र हो चुका है। वहीं मदरसे को लेकर शिया नेता वसीम रिजवी भी अपने एक बयान में मदरसों को आतंक का अड्डा बता चुके हैं। उन्होंने केंद्र से मांग की थी कि मदरसों को बंद कर दिया जाये।