यूपी में हुए बड़े नुकसान पर बीजेपी अभी तक मंथन कर रही है। लोकसभा चुनाव में हार किस वजह से हुई, इस पर बीजेपी नेताओं पर बैठकों में तमाम तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। अब अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब बैठकों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बीजेपी के टाइम खत्म हो चुका है। अब समाजवादी पार्टी और पीडीए का टाइम है। मतदाताओं ने मैसेज दे दिया है कि धर्म आधारित राजनीति नहीं चलेगी। साम्प्रदायिकता का देश में कोई स्थान हीं है।

उन्होंने कहा कि अब सिर्फ संविधान, लोकतंत्र और रोजगार के लिए जगह है। आने वाले समय में बीजेपी को सत्ता से जाना होगा और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा।

यूपी: अगस्त-सितंबर में बीजेपी शुरू करेगी सदस्यता अभियान- धर्मपाल

उत्तर प्रदेश में बीजेपी अगस्‍त-सितंबर में सदस्‍यता अभियान चलाएगी। इसके बाद पार्टी बाद बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन प्रक्रिया पर आगे बढ़ेगी। लखनऊ में हुई एक बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बताया कि अगस्त-सितंबर में सदस्यता अभियान चलेगा और इसके बाद बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि इसी महीने क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक भी होगी। 30 जुलाई से पहले मोर्चों की कार्यसमिति और 25 जुलाई से पहले ज़िला कार्यसमिति की बैठकें भी संपन्न हो जाएंगी और इसके बाद मण्डल कार्यसमिति की बैठकें होंगी।

प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि 15 अगस्त तक ”एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने कहा, ”विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है और हमें (भाजपा को) सभी दस सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है। चुनाव की तैयारियों को बूथ स्तर तक ले जाना है।”

उन्होंने कहा, ”कार्यकर्ता ही विचारधारा का मूल आधार है, उससे सतत और निरंतर संपर्क, संवाद होता रहना चाहिए। सप्ताह में एक बार ज़िलाध्यक्ष अनौपचारिक रूप से मंडल अध्यक्षों से जरूर मिलें और उनकी बात सुनें तथा समस्याओं का समाधान करायें।” (इनपुट- PTI / ANI)