भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी पर भाजपा ने निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए इशारों में आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो टी-शर्ट पहनी थी, उसकी कीमत 41,257 रुपये है। बीजेपी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दो तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर सफेद बरबेरी टी-शर्ट में राहुल गांधी की थी और दूसरी तस्वीर में ठीक वैसी ही टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये लिखी दिखाई गई है।
बता दें कि बरबेरी एक ब्रिटिश लगजरी फैशन ब्रांड है। बीजेपी ने ये दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए तंज भरे बस दो शब्द लिखे- भारत, देखो। कांग्रेस ने बीजेपी के तंज को गंभीरता से लिया और करारा जवाब दिया। कांग्रेस ने ट्वीट पर कमेंट किया- अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर। मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस Twitter Handle से BJP को जवाब
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी बीजेपी को जवाब दिया गया। इसमें कहा गया- अडानी के ‘पैंट’ के ‘अंदर वाली जेब’ से बाहर निकलो, तुमको, तुम्हारे ‘नागपुर वाले अब्बा’ को सबको भारत दिखेगा..’निक्कर’ वाले ‘टी-शर्ट’ में झाकेंगे, तुम #भारत जोड़ने पर अड़े रहना।
राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार अडानी, अंबानी के फायदे के लिए काम कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वह यह मुद्दा उठा रहे हैं।
पहनावे को लेकर पहले भी दोनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधती रहीं हैं
पहनावे को लेकर कांग्रेस नरेंद्र मोदी को और बीजेपी राहुल गांधी को पहले भी निशाने पर लेती रही है। राहुल गांधी को सूट-बूट की सरकार कह कर भी निशाना साधते रहे हैं। साल 2018 में बरबेरी ब्लैक जैकेट पहनने की वजह से भी राहुल गांधी बीजेपी की आलोचना के घेरे में आ गए थे। कहा गया था कि यह जैकेट 70 हजार रुपये की थी। मेघालय में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने के लिए शिलांग में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी को जैकेट में देखा गया था।
