देश में इन दिनों नवरात्रि पर मीट बैन करने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। कई धार्मिक संगठन और भाजपा के नेता नवरात्रि पवित्र दिनों का हवाला देते हुए देश के अलग- अलग हिस्सों में मांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर देश के सभी टीबी चैनलों पर एक के बाद एक डिबेट चल रही हैं। ऐसी ही एक डिबेट आज तक पर हुई, जहां पर भाजपा नेता ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को भी बैन करने की मांग कर डाली।

डिबेट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि देश में अगर बैन करने की बात करें, तो वह धार्मिक उन्माद, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, गुरबत और नफरत पर होना चाहिए, जिस पर भाजपा की ओर आए प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक बैन राहुल गांधी पर भी होना चाहिए। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेत्री भड़क गयी और कहा कि क्या बीच में पटर- पटर बोलते हैं। आगे कहा कि इनके कुतर्क में कोई दम नहीं है।

महंगाई पर बोला हमला: श्रीनेत ने बढ़ती महंगाई को लेकर भी भाजपा को इस दौरान जमकर घेरा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के बड़े मुद्दे मंहगाई, बेरोजगारी से इन्हें कोई मतलब नहीं है ये लोग तो बाद दाम बढ़ाना जानते हैं। देश में पेट्रोल लगातार महंगा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में सिलेंडर के दाम एक हजार से ऊपर जा चुके हैं।

हाल ही नवरात्र शुरू होने के बाद गाजियाबाद प्रशासन की ओर से शहर में स्वच्छता का हवाला देते हुए मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद मांस विक्रेताओं के द्वारा प्रतिबंध को लेकर सवाल उठाए गए। वहीं, व्यापारियों ने पूरे फैसले पर कहा कि शराब की बिक्री पर तो कोई बैन नहीं लगा, फिर मांस पर क्यों? फिर प्रशासन ने ये फैसला तत्काल प्रभाव से वापस लेते हुए कहा कि इस संबंध में अब राज्य सरकार के नियमों को ही लागू किया जाएंगा।

नवरात्रि के मौके पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में भी मांस पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसका तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने विरोध किया है। उनका कहना है कि संविधान उन्हें मांस खाने की इजाजत देता है फिर प्रशासन कौन होता है उन्हें रोकने वाला।