जी न्यूज पर डिबेट के दौरान एंकर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज से पूछा कि क्या आप मौजूदा भारत के साथ रहना पसंद करेंगे जिसके पीएम मोदी हैं या फिर आजाद होना पसंद करेंगे। सोज ने कहा कि हम मौजूदा भारत का हिस्सा हैं और रहेंगे लेकिन मोदी की जमात इस रिश्ते को कमजोर कर रही है। इस पर बीजेपी के संबित पात्रा भड़क गए उन्होंने पूछा कि ये मोदी की जमात क्या होती है।
इस पर पैनलिस्ट याना मीरचंदानी ने कहा कि सैफुद्दीन सोज का मतलब है कि हम भारत के साथ रहेंगे अगर हमारा तुष्टीकरण किया जाए और 370 की आड़ में हमको कश्मीर के लोगों को लूटने दिया जाए। कांग्रेस , पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा कश्मीर में कोई और पार्टी न आए। हमें लूटने की इजाजत मिलेगी तो ही हम भारत के साथ रहेंगे। पैनलिस्ट ने कहा कि आप उस हर शख्स को अपमानित कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जान पर खेल के ये डीडीसी चुनाव लड़े हैं।
सैफुद्दीन सोज ने कहा की बीजेपी कश्मीर की पार्टियों से लड़ने का काम कर रही है इस पर संबित पात्रा ने कहा कि कौन सा हम कुश्ती लड़ रहे हैं हम तो चुनाव लड़ रहे हैं। आप क्या चाहते हैं कि हम चुनाव न लड़ें। पात्रा ने कहा कि सोज साहब आपने हमें राहुल गांधी समझा हुआ है क्या कि हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
एंकर ने सोज से पूछा कि क्या अगर डीडीसी में जरूरत पड़ी तो कांग्रेस गुपकार का साथ देगी। इस पर सोज ने कहा कि कांग्रेस हर सेकुलर संगठन को सपोर्ट करेगी। गुपकार को भी सपोर्ट करेगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद के चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा ने 75 सीटें जीती हैं। हालांकि गुपकार गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सबसे आगे रहा है। दूसरी ओर जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस 67 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही, वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी 27 सीटें ही जीत पाई। यहां तक कि निर्दलियों को भी 50 सीटें मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने भी 26 सीटों पर जीत हासिल की।
