पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और टीएमसी के साथ लेफ्ट पार्टियां और कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। सभी पार्टियां अपने लोकप्रिय चेहरों के जरिए बंगाल की जनता से वोट पाने की फिराक में हैं। भाजपा ने तो राज्य में चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी। इस मुद्दे पर बुधवार को एक टीवी डिबेट में कांग्रेस नेता शुद्धो बनर्जी ने बाहरी और बंगाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इनमें से सिर्फ 15 लोग बंगाल के हैं। हालांकि, संबित पात्रा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह भी तो बताइए कि राहुल जी बंगाल कब आएंगे। उन्हें भी तो बंगाल भेजिए।
कांग्रेस बोली- भाजपा के पास जमीनी नेताओं की कमी का मुद्दा: कांग्रेस प्रवक्ता शुद्धो बनर्जी ने आजतक के डिबेट शो में कहा, “भाजपा की स्टार प्रचारकों में 40 में से 15 बंगाल के हैं। इनमें भी 7 लोग फिल्म स्टार हैं, जो अभी जॉइन किए हैं लॉकेट चटर्जी और रूपा गांगुली को छोड़कर और जो सात राजनीतिक व्यक्ति हैं, उनमें से चार तृणमूल से गए हैं भाजपा में। ये है भाजपा की फौज।”
संबित बोले- राहुल गांधी को जल्द बंगाल भेजे कांग्रेस: इस पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि आप भाजपा पर ज्यादा नजर बनाए हैं। आप अपने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कीजिए। आपके स्टार प्रचारक कहां हैं? इसके बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “राहुल जी कब आएंगे। वो भी तो स्टार प्रचारक हैं। शुद्धो जी राहुल को भेजो न जल्दी बंगाल। ऐसा नहीं चलेगा। चोलबे न। कल से ही भेजो राहुल जी को।” संबित के इस बयान पर डिबेट में मौजूद पैनलिस्ट मुस्कुराने लगे।
जब राहुल आएंगे, तो भाजपा का नामो-निशान मिट जाएगा: इस पर शुद्धो बनर्जी ने जवाब में कहा कि राहुल जी आप पहले अधीर रंजन चौधरी को तो झेल लीजिए। राहुल जी तो किसानों के साथ हैं। प्रियंका जी किसानों के साथ हैं। आप चिंता मत कीजिए। पहले बंगाल के शेर हैं अधीर रंजन चौधरी उनका सामना तो करो। उनका सामना करने के लिए तो किसी को भेजो।
शुद्धो ने आगे कहा, “राहुल गांधी कब आएंगे, ये तो मैं सबसे पहले बता दूंगा। लेकिन सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, संयुक्त मोर्चा की सीटें ऊपर जा रही हैं। भाजपा की नीचे जा रही हैं। राहुल जी आएंगे जब तो भाजपा का नामोनिशान मिट जाएगा।”