बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बालीवुड में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत भी बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल होने का दावा कर चुकी है। इन्हीं मुद्दों पर टीवी चैनल आजतक के कार्यक्रम ‘दंगल’ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और फिल्म अभिनेता नासिर अब्दुल्लाह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
डिबेट में शो भाजपा प्रवक्ता तब खासे भड़क गए अभिनेता ने मां पद्मावती के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजक टिप्पणी की। पात्रा ने कहा, ‘नासिर कह रहे हैं कि मां पद्मावती कौन हैं? किसी की मां हैं? क्या है?’ भाजपा नेता, नासिर अब्दुल्लाह पर भड़कते हुए बोले, ‘मां पद्मावती मेरी और करोड़ों लोगों की मां हैं। आपकी हिम्मत नहीं होनी चाहिए उनके खिलाफ इस तरह की बात करने की। कान पकड़ कर माफी मांगो। मैं राजपूत समाज की तरफ से मांग करता हूं कि मां पद्मावती के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना ना सिर्फ राजपूत के लिए बल्कि पूरे हिंदू समाज के लिए अपमान का विषय है।’
पात्रा ने लाइव शो फिल्म अभिनेता से कहा, ‘आप अभी हाथ जोड़कर माफी मांगिए। उन्होंने तूते की कहानी कहकर मां पद्मावती का अपमान किया है।’ इसके बाद नासिर अब्दुल्लाह ने हाथ जोड़कर लाइव शो में माफी मांग ली।
इधर नासिर अब्दुल्लाह और संबित पात्रा के बीच हुई इस बहस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूट्यूब यूजर अजीत लिखते हैं, ‘नासिर अब्दुल्लाह पागल हैं क्या। लगता है वो भी ड्रग्स लेते हैं।’ अरविंद कुमार मिश्रा लिखते हैं, ‘एक बार बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बहस करा लो। कंगना में ही अटक गए हैं।’
इसी तरह सोनाली शर्मा लिखती हैं, ‘नासिर अब्दुल्लाह पागल हैं क्या?’ जुगेश लिखते हैं, ‘नासिर भांग खाकर आए हैं?’ अभिनव लिखते हैं, ‘नासिर.. कौन एक्टर हैं ये?’ नारेन शिवा लिखते हैं, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यूपी में होनी चाहिए।’ राहुल राज लिखते हैं, ‘इन्हें बुलाते ही क्यों हो?’ लोखन लिखते हैं, ‘भाजपा का चैनल लगता है।’