26 मई को किसान आंदोलन के छह महीने पूरे हो जाएंगे। कोरोना महामारी के बावजूद दिल्ली से सटे सभी सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की और एमएसपी को क़ानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा में कोरोना फ़ैल रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले दिनों दो लोग सिंघु बॉर्डर गए थे और बाद में वो कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसकी वजह से हरियाणा के 13 गांव में 131 लोगों की मौत हो गई।

दरअसल रिपब्लिक टीवी पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने दावा कि जिस जिले से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते हैं, वहां के 13 गांव में 131 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। आगे भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि वहां के दो लोग किसान आंदोलन में भाग लेने सिंघु बॉर्डर गए थे और वहां से लौटने के बाद वो दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके कारण कई लोग संक्रमित हो गए और 131 लोगों की मौत हो गई।

भाजपा प्रवक्ता की इन बातों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केवल ढींगरा ने कहा कि जब किसान तीनों काले कानूनों को ख़त्म करने की मांग कर रहा है तो सरकार ये बात क्यों नहीं मान रही है। सरकार अगर कोरोना काल के अंदर तीन कानूनों को बना सकता है तो वापस क्यों नहीं ले सकता है। सरकार तीनों कानूनों को वापस ले ले, बात ख़त्म हो जाएगी और किसान अपने घरों को वापस चले जाएंगे। सरकार किसानों की बात मानना नहीं चाह रही है। जिसकी वजह से यह सारा बवंडर हो रहा है।

   

केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है। किसान मोर्चा के द्वारा बुलाए गए भारत बंद को कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है। इसमें कांग्रेस, राजद, सपा सहित कई पार्टियां शामिल हैं।

वहीं सोमवार को हिसार में किसानों ने आईजी आवास का घेराव किया। किसान पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज और पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए मुक़दमे से नाराज थे। इस कारण सोमवार को लाखों किसान ने हिसार को जाम कर दिया। किसानों के आक्रोश को देखते हुए सरकार ने किसानों पर दर्ज किए गए सभी मुकदमों को वापस लेने का ऐलान कर दिया।