पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा प्रवक्ता से पूछा कि जो लोग बीजेपी में शामिल होते हैं, वो आरोप मुक्त क्यों जाते हैं? कोई भी मुद्दा भाजपा शासित प्रदेश से होता है तो सभी एजेंसिया शांत हो जाती हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार की गंगा कहां बह रही है। उसके बारे में चार मंत्रियों ने अभी उत्तर प्रदेश में बताया है। उन्होंने कहा कि विकास का मॉडल सड़क कहां-कहां धंसी है। उन्होंने कि तंज कसते हुए कहा कि मुद्रा पोर्ट पर जो लाखों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी जा रही है वो किसी हिंदुस्तान के आदमी की नहीं है, वो किसी पाकिस्तान या बांग्लादेश के आदमी की है।
कांग्रेस नेता के इस सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है, जिसके आठ साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल नहीं है, जो भ्रष्टाचार का आरोप लगा सके। जनता के लिए समर्पित हैं और यही इन लोगों को अखरता है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों लोग बेल पर बाहर हैं। उन्होंने कहा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है। इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि आपकी सरकार को आठ साल हो गए। आप भ्रष्टाचार के आरोप एक भी कांग्रेसी को जेल में नहीं डाल पाए। गौरव भाटिया ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ईडी को इटियट कह रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल में ईडी और सीबीआई को पिंजरे का तोता बना दिया था। आज जब ईडी, सीबीआई बाज बनकर भ्रष्टाचारियों को काट रही है तो दर्द हो रहा है।
बता दें मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के दो दिनों के बाद ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वो करप्ट लोगों का समर्थन कतई नहीं करतीं। उन्होंने साफ कर दिया कि वो इस मामले से कोसों दूर हैं। लेकिन उनका ये भी कहना था कि बीजेपी ये न समझे कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके वो उनकी पार्टी को तोड़ सकती है। अगर वो ऐसा समझ रहे हैं कि उन्हें मान लेना चाहिए कि ये केवल उनका मुगालता है।