मुंबई। भाजपा और उसके सबसे पुराने सहयोगी दल शिव सेना के बीच का गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले टूटने के कगार पर है।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि 25 वर्ष पुराने इस गठबंधन के टूटने की औपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है। विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण हालात अलगाव की हद तक पहुंच चुके हैं।

भाजपा मांग कर रही है कि लोकसभा चुनाव के बाद बदले हालात में उसे पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले अधिक सीटें दी जाएं, जबकि शिव सेना ने उसकी मांग मानने से इंकार कर दिया है।

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख में महज दो दिन रह गए हैं और दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध समाप्त होने के बजाय और बढ़ता जा रहा है।