Rahul Gandhi, BJP Sambit Patra, Savarkar: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सावरकर वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भले ही राहुल गांधी 100 जन्म ले लें लेकिन वह कभी राहुल सावरकर नहीं बन सकते। बीजेपी अब उन्हें ‘राहुल थोडा शर्म कर’ के नाम से बुलाएगी। संबित आगे कहा कि राहुल गांधी आर्टिकल 370, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और सीएबी (CAB) जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। बता दें कि कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में राहुल ने कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं, राहुल गांधी है।
राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार: संबित पात्रा ने कहा, ” भले ही राहुल गांधी 100 जन्म लेते हैं लेकिन वह राहुल सावरकर नहीं हो सकते। सावरकर ‘वीर’ थे, देशभक्त थे और बलिदानी थे। राहुल गांधी अनुच्छेद 370, हवाई हमले, सर्जिकल स्ट्राइक और सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा इस्तेमाल करते है। वो ‘वीर’ नहीं हो सकते, सावरकर के बराबर नहीं हो सकते।”
Hindi News Today, 14 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल को दिया नया नाम: बीजेपी नेता पात्रा ने आगे कहा, “अगर वह (राहुल गांधी) एक नया नाम चाहते हैं, तो आज के बाद बीजेपी उन्हें ‘राहुल थोडा शर्म कर’ के नाम से बुलाएगी। उन्हें वास्तव में थोड़ी शर्म करनी चाहिए, एक व्यक्ति जो ‘मेक इन इंडिया’ की तुलना ‘रेप इन इंडिया’ से करता है, उसने शर्म और गरिमा की सभी हदें पार कर दी हैं।”
कांग्रेस रैली में राहुल का बयान: राहुल गांधी ने भारत बचाव रैली में कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है बल्कि राहुल गांधी है। मैं सच्चाई बोलने के लिए कभी माफी नहीं मागूंगा और ना ही कांग्रेस का कोई व्यक्ति मांगेगा। माफी तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देश से मांगनी है।