दिल्ली चुनाव से पहले हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर सोमवार को एक टीवी डिबेट में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और Congress नेत्री रागिनी नायक में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। पात्रा मंच पर खड़े हो कर हिंदू लोगों को आगाह करने लगे। और, चिल्ला-चिल्ला कर बोले कि वे सावधान हो जाएं। वरना वह दिन दूर नहीं जब देश के दंगाई और गद्दार घुर में घुस कर मारेंगे।
बीच में एंकर ने उन्हें बैठने के लिए कहा तो बीजेपी प्रवक्ता बोले- हम डाउन (नरम नहीं पड़ेंगे) नहीं होंगे। हम शिवाजी के पुत्र हैं। आगे INC नेत्री बोलीं कि वह भी खड़े होकर अपनी बात रखेंगी, तब पात्रा ने उन्हें निशाने पर लिया और मुगलों की रानी बता दिया। कहा- अब ये मुगलिस्तान को बचाने आई हैं।
यह वाकया ‘News 18 India’ के कार्यक्रम ‘एजेंडा दिल्ली’ से जुड़ा है। न्यूज एंकर अमिश देवगन इस चर्चा में AAP नेता संजय सिंह समेत इन तीनों नेताओं के साथ डिबेट करा रहे थे। उसी दौरान एंकर ने पात्रा पर आरोप लगाया कि वह इस चुनाव को हिंदू बना मुसलमान बना रहे हैं। पात्रा इस पर अपना जवाब दे पाते, उससे पहले ही कांग्रेसी नेत्री बीच में टोकने लगीं और पत्रकार पर न बोलने का मौका देने का आरोप लगाने लगीं।
नायक बोलीं कि आप बैठकर तमाशा देख रहे हैं। इस पर अमिश ने उन्हें बुरी तरह झाड़ा और कहा- आप मुझें न सिखाएं कि कैसे बहस करनी होती है। मैं पिछले 20 साल से यही कर रहा हूं। आप आराम से बैठ जाइए…।
बीजेपी प्रवक्ता इसी पर बोले- मैंने कहा ‘हिंदू तुम जग जाओ, नहीं तो खतरा है।’ दंगाई/गद्दार…ये कहते ही आप मुसलमान क्यों समझ लेते हैं? हर दंगाई, आतंकी, गद्दार मुसलमान ही होता है क्या? पुलिस के कपड़ों में लोगों को मारा गया है। कश्मीर में तुम्हारे पंडित भाइयों को घर में घुस कर किसने मारा था? सावधान! ये मेरे दोनों ओर जो बैठे हैं, इनसे सावधान रहें…। वह दिन दूर नहीं, जब घर में घुस कर मारेंगे।
एंकर ने इस पर उन्हें बैठकर बात रखने के लिए कहा तो पात्रा अड़ गए और बोले- ऐसे ही होगा…डाउन कर दीजिए, हिंदुओं को डाउन कर दीजिए। हम डाउन नहीं होने वाले, शिवाजी के पुत्र हैं। डाउन न होंगे।
रागिनी भी आगे उठकर आ गईं और बोलीं, “अब मैं भी ऐसे ही खड़े होकर बोलूंगी।” वह जब अपनी बात रख रही थीं, तब पात्रा ने कहा- ये मुगल की रानी आई है। मुगलिस्तान को बचाने आई है। मुगलों को बचाइए।
इसी बीच, संजय सिंह इन दोनों ही प्रवक्ताओं पर तंज कसते हुए बोले- हेलो-हेलो…दिल्ली पर बात करो। दिल्ली के मुद्दों, बेरोजगारी, कालाधन, दो करोड़ रोजगार देने पर, 15 लाख देने पर बात करो। आपमें से किसी के पास कोई मुद्दा नहीं है।
देखें, और क्या हुआ डिबेट में: