Murshidabad Violence News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पश्चिम बंगाल में दुर्भावनापूर्ण झूठा अभियान शुरू किया है। ममता ने शनिवार देर रात दो पेज का खुला पत्र जारी कर ये आरोप लगाए।
समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से शेयर किए गए पत्र के मुताबिक, सीएम ममता ने कहा, ‘बीजेपी और उसके सहयोगी पश्चिम बंगाल में अचानक बहुत आक्रामक हो गए हैं। इन सहयोगियों में आरएसएस भी शामिल है। मैंने पहले आरएसएस का नाम नहीं लिया है, लेकिन अब मुझे उन्हें पहचानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ मिलकर, उन्होंने राज्य में एक शातिर झूठा अभियान शुरू किया है।’ उन्होंने उन पर विभाजनकारी राजनीति करने के लिए एक उकसाने वाली घटना का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा, ‘वे ‘फूट डालो और राज करो’ का खेल खेलने की योजना बना रहे हैं। यह भयावह है।’
मैं सभी से प्यार करती हूं- ममता बनर्जी
टीएमसी की मुखिया ने आगे लिखा, ‘मैं पश्चिम बंगाल में जन्मी और पली-बढ़ी हूं, यह मेरी मातृभूमि है। मैं भारत को अपने देश के रूप में प्यार करती हूं। मैं अपने देश से प्यार करती हूं, मैं अपने राज्य से प्यार करती हूं, मैं जिले से लेकर ब्लॉक और गांव के स्तर तक अपने जमीनी स्तर से प्यार करती हूं और इसी तरह मैं सभी से प्यार करती हूं। यह प्यार ही है जो मुझे यह अपील लिखने के लिए प्रेरित करता है।’
बंगाल हिंसा पर बांग्लादेश की टिप्पणी पर बिफरा भारत
हाल ही में मुर्शिदाबाद के समशेरगंज, सुती, धूलियान और जंगीपुर इलाकों में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के कारण हुई सांप्रदायिक झड़पों का जिक्र करते हुए ममता ने दावा किया, ‘भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी अपने तथाकथित राजनीतिक एजेंडे के नाम पर हमारे सार्वभौमिक हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि दंगे न तो हिंदुओं द्वारा किए जाते हैं, न ही मुसलमानों द्वारा। यह दंगे अपराधियों की तरफ से किए जाते हैं।’
मुर्शिदाबाद का राज्यपाल ने किया दौरा
इस बीच मुर्शिदाबाद में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और एनएचआरसी व राष्ट्रीय महिला आयोग की टीमों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से बातचीत की। पीटीआई के मुताबिक, बोस ने शमशेरगंज में मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और कार्रवाई का वादा करते हुए कहा कि उन्होंने इलाके में स्थायी बीएसएफ चौकियों की मांग की है। मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी बोस