BJP Candidate List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। सबसे खास बात यह है कि इसमें से पांच उम्मीदवार मुसलमान है। मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो करनाह से इदरीस करनाही, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहम लोन, हंदवाडा से गुलाम मोहम्मद मीर, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को चुनावी दंगल में उतारा है।

वहीं अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट कठुआ से डॉ भरत भूषण, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ (अजा) से सुरिंदर भगत को प्रत्याशी बनाया गया है।

जम्मू-कश्मीर में कहां पर कितनी सीटें

जम्मू-कश्मीर में सीटों की बात की जाए तो केंद्रशासित प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू रीजन में है। जब केंद्रशासित प्रदेश में परिसीमन नहीं हुआ था तो 2014 के चुनाव तक सीटों की संख्या 87 हुआ करती थीं। इसमें से 37 सीटें जम्मू और 46 सीटें कश्मीर में थी। साथ ही चार सीटें लद्दाख में थी। राज्य के दर्जे में बदलाव के बाद लद्दाख अलग केंद्रशासित प्रदेश बन चुका है। परिसीमन के बाद में जम्मू में 6 और कश्मीर में एक सीट बढ़ी हैं।

‘जेल में बंद लोग सिर्फ मेरे खिलाफ क्यों लड़ रहे चुनाव?’, उमर बोले- BJP और निर्दलीय प्रत्याशियों में अंतर नहीं

बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसको केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया था। जब अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी किया तो उन्होंने कहा कि आजादी के दौरान से ही जम्मू-कश्मीर हमारे देश का एक हिस्सा रहा है।

हमारी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर को एक साथ जोड़े रखने के लिए बहुत ही मेहनत की है और आगे भी इसके विकास के लिए भी मेहनत ही करती रहेगी। इतना ही नहीं शाह ने कहा था कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है। यह कभी भी दोबारा वापस नहीं आ सकता है। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 वह हथियार था जो यहां के युवाओं के हाथों में पत्थर थमाने के लिए जिम्मेदार था।