केंद्र सरकार कई मौकों पर लद्दाख और अरुणाचल में चीनी सेना के घुसपैठ की खबरों का खंडन कर चुकी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार अपनी पार्टी की सरकार पर हमलावर दिखे हैं। आए दिन वो अपने बयानों और ट्वीट में मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।

सोमवार को स्वामी ने एक ट्वीट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमा पर चीनी सेना की घुसपैठ से नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा खतरे में है। उन्होंने कहा कि अब रियलिटी चेक का समय आ गया है।

भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “लद्दाख और अरुणाचल में चीनी कब्जे पर पीएम मोदी की चुप्पी, घुसपैठ नहीं होने के बाद भी कहना कि “कोई आया नहीं” और एलएसी पर चीन द्वारा अधिक क्षेत्र हथियाने के बाद, मोदी की सच्चे व्यक्ति की छवि को नुकसान हो रहा है। इसके ही साथ भाजपा की छवि भी धूमिल हो रही है। यह रियलिटी चेक का समय है।”

मोदी पर निशाना: बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले भी मोदी सरकार को अपने ट्वीट से घेरते रहे हैं। वो लगातार चीन के मुद्दे पर केंद्र पर तंज कसते आए हैं। पिछले महीने उन्होंने पीएम मोदी का बिना नाम लिए उन्हें ईर्ष्यालु और हीन भावना से ग्रसित बताया था। इसके अलावा मोदी सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर को उन्होंने फेल बताया है।

टीएमसी में जाने की थी चर्चा: जहां स्वामी आए दिन मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं तो वहीं इसी साल नवंबर में उनकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात काफी चर्चा में रही। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये थे कि स्वामी भाजपा से टीएमसी में जा सकते हैं। हालांकि जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि वो तो हर समय साथ ही हैं।