BJP Rajput Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान में कुछ समय बाकी है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है लेकिन इससे पहले यूपी वेस्ट में हुई राजपूतों की महापंचायत ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है। बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाला राजपूत समुदाय पश्चिमी यूपी में अनदेखी से नाराज है।

इस नाराजगी में सबसे बड़ी वजह गाजियाबाद लोकसभा सीट से दो बार बड़े मार्जिन से जीतने वाले जनरल वीके सिंह का टिकट कटना मानी जा रही है और इसी वजह से 7 अप्रैल को सहारनपुर में हुई महापंचायत में बीजेपी के विरोध का ऐलान किया गया था। इस महापंचायत में बीजेपी के खिलाफ सबसे ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को जिताने की बात कही गई।

राजपूतों की इस महापंचायत के बाद बीजेपी यूपी में इस समुदाय की नाराजगी दूर करने में जुट गई है। बुधवार को बीजेपी द्वारा घोषित की गई 9 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी ने यूपी में राजपूत समुदाय से आने वाले दो नेताओं के नाम का ऐलान किया गया। बीजेपी की इस लिस्ट में मैनपुरी से ठाकुर जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। जयवीर सिंह मैनपुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं और योगी सरकार में मंत्री हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में बीजेपी ने इस लिस्ट में बलिया से नीरज शेखर के नाम की घोषणा की है।

यूपी में बीजेपी ने राजपूतों को दिए कितने टिकट?

  1. लखनऊ – राजनाथ सिंह
  2. मुरादाबाद – सर्वेश सिंह
  3. बलिया – नीरज शेखर
  4. मैनपुरी – जयवीर सिंह
  5. डुमरियागंज – जगदंबिका पाल
  6. जौनपुर – कृपाशंकर सिंह
  7. गोंडा – कीर्तिवर्धन सिंह
  8. फैजाबाद – लल्लू सिंह
  9. हमीरपुर- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
  10. अकबरपुर- देवेंद्र सिंह भोेले

इन सीटों पर राजपूतों को बीजेपी से टिकट की उम्मीद

यूपी की फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी के चंद्रसेन जादौन ने जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी यहां प्रत्याशी बदलने का ज रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया पर दांव लगा सकती है। इसके अलावा कैसरगंज सीट पर भी अभी किसी ने नाम का ऐलान नहीं किया गया है। कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं।

आज सहारनपुर में राजनाथ सिंह, कल सरधना में योगी

सहारनपुर में क्षत्रियों की महापंचायत के बाद बीजेपी यूपी वेस्ट में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को खुद सहारनपुर के बेहद में जनसभा के जरिए राजपूतों को मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मेरठ के सरधना में एक जनसभा करेंगे। यहां के अधिकतर गांवों में राजपूत समुदाय ने बीजेपी के बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं। यहां बीजेपी विरोध में कई पंचायतें भी हो चुकी हैं।

बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट (UP BJP Candidates List)

क्रम संख्यायूपी की लोकसभा सीटोंबीजेपी के प्रत्याशी
1सहारनपुरराघव लखनपाल
2कैरानाप्रदीप कुमार
3मुजफ्फरनगरसंजीव बालियान
4बिजनौरचंदन चौहान
5नगीनाओमकुमार
6मुरादाबादसर्वेश सिंह
7रामपुरघनश्याम लोधी
8संभलपरमेश्वर लाल सैनी
9अमरोहाकंवर सिंह तंवर
10मेरठअरुण गोविल
11बागपतराजकुमार सांगवान
12गाजियाबादअतुल गर्ग
13गौतमबुद्ध नगरमहेश शर्मा
14बुलंदशहरडॉक्टर भोला सिंह
15अलीगढ़सतीश गौतम
16हाथरसअनूप वाल्मीकी
17मथुराहेमा मालिनी
18आगराएसपी सिंह बघेल
19फतेहपुर सीकरीराजकुमार सिंह
20एटाराजवीर सिंह
21बदायूंदुर्विजय सिंह
22आंवलाधर्मेंद्र कश्यप
23बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवार
24पीलीभीतजितिन प्रसाद
25शाहजहांपुरअरुण सागर
26खीरीअजय मिश्रा टेनी
27धौरहरारेखा वर्मा
28सीतापुरराजेश वर्मा
29हरदोईजयप्रकाश रावत
30मिश्रिखअशोक कुमार रावत
31मोहनलाल गंजकौशल किशोर
32लखनऊराजनाथ सिंह
33अमेठीस्मृति इरानी
34सुल्तानपुरमेनका गांधी
35प्रतापगढ़संगमलाल गुप्ता
36फर्रुखाबादमुकेश राजपूत
37इटावारामशंकर कठेरिया
38कन्नौजसुब्रत पाठक
39अकबरपुरदेवेंद्र सिंह भोले
40झांसीअनुराग शर्मा
41हमीरपुरपुष्पेंद्र सिंह चंदेल
42बांदाआरके सिंह पटेल
43फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योति
44बाराबंकीराजरानी रावत
45फैजाबादलल्लू सिंह
46अंबेडकरनगररितेश पांडे
47बहराइचडॉक्टर अरविंद गोड
48श्रावस्तीसाकेत मिश्रा
49गोंडाकार्तिवर्धन सिंह
50डुमरियागंजजगदंबिका पाल
51बस्तीहरीश द्विवेदी
52संत कबीर नगरप्रवीण निषाद
53महाराजगंजपंकज चौधरी
54गोरखपुररवि किशन
55कुशीनगरविजय कुमार दुबे
56बांसगांवकमलेश पासवान
57लालगंजनीलम सोनकर
58आजमगढ़दिनेश लाल निरहुआ
59घोसीअरविंद राजभर
60सलेमपुररवींद्र कुशवाहा
61जौनपुरकृपाशंकर सिंह
62चंदौलीमहेंद्र नाथ पांडे
63वाराणसीनरेंद्र मोदी
64मिर्जापुर (अपना दल)अनुप्रिया पटेल
65कानपुररमेश अवस्थी