दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत पर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर लोगों को ऑक्सीजन टैंकर की जानकारी देने को कहा है। दिल्ली सरकार के द्वारा अलग अलग अख़बारों में ऑक्सीजन टैंकर के लिए विज्ञापन दिए जाने पर भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।
भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार, आज देश भर के अखबारों में करोड़ों के विज्ञापन देकर ऑक्सीजन टैंकर मांग रही है। आम जनता के पास ऑक्सीजन टैंकर होते हैं ? CM साहब,अगर वाकई दिल्ली की चिंता होती तो ना इतने देर से जागते और ना ये ढोंग करते। सीधा टैंकर सप्लायर से बात करते। इसलिए जनता के पैसे की बर्बादी बंद कीजिए।
CM Kejriwal, in his newspaper ad across the country has asked common man to let him know if they have oxygen tanker, till then he will finish another photo shoot for next ad. While he could directly called the suppliers or do a google search he found another opportunity of ad. https://t.co/raYBwVrZvm
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 26, 2021
साथ भी भाजपा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभर के अख़बारों में विज्ञापन देकर आम लोगों से ऑक्सीजन टैंकर मांगा है। अरविंद केजरीवाल इस ऐड के बाद एक और ऐड के लिए अपना फोटो शूट कराएंगे। जबकि वह सीधे ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं से बात कर या गूगल सर्च कर सकते थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस संकट में भी विज्ञापन देने का एक अवसर खोज निकाला।
सोमवार को दिल्ली सरकार ने अख़बारों में विज्ञापन देकर लोगों से ऑक्सीजन टैंकर की मांग की और साथ ही खाली टैंकरों के बारे में जानकारी देने को कहा। दिल्ली सरकार ने अपने विज्ञापन में लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति या संस्था के पास ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंकर या खाली ऑक्सीजन टैंकर हों तो उन्हें जरूर बताएं। दिल्ली सरकार इनमें ऑक्सीजन भरकर जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी।
दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मदद मांगी थी। अरविंद केजरीवाल ने दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा था कि अगर किसी भी राज्य के पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो दिल्ली को मुहैया कराएं। इससे दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के उद्योगपतियों को भी पत्र लिखकर ऑक्सीजन और क्रायोजेनिक टैंकर की मांग की थी।
