देश की दो सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच की लड़ाई जग जाहिर है। अगर कुछ मुद्दों छोड़ ज्यादातर पर दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ ही खड़ी रहती हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर बीजेपी प्रेसीडेंट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। हालांकि शाह ने इस बार राहुल पर एक तस्वीर के जरिए तंज कसा है। भाजपा अध्यक्ष ने राहुल की जिस तस्वीर पर तंज कसा है, वह बजट के दिन (1 फरवरी) की है।

उत्तराखंड के देहरादून में अमित शाह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तंज कस दिया। अमित शाह ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि आप (राहुल) इतने गंभीर क्यों थे। आपकी हंसी कहां चली गई थी। आपने किसानों के लिए की गई घोषणाओं की तारीफ क्यों नहीं की?

इसके अलावा शनिवार (2 फरवरी) को अमित शाह ने राहुल पर मंदिर के बनाने भी हमला किया। करीब 15 हजार पार्टी पदाधिकारियों को संभोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस अनावश्यक रूप से राम जन्मभूमि न्यास की 42 एकड़ भूमि वापस करने के लिए सरकार के हालिया कदम पर हंगामा मचा रही है। इसी पर शाह ने राहुल से पूछा कि, राहुल बाबा आप अपना स्टैंड क्लियर करिए। आप राम मंदिर चाहते हैं या नहीं। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि उस जगह पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए।’

देवभूमि से शाह ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सत्ता में रह चुकी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी निशाना साधा। उन्होंने सुप्रीमो अखिलेश यादवा और बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसते हुए कहा, ‘कभी एक-दूसरे का मुंह न देखने वाले, नमस्ते न करने वाले, बुआ-भतीजा एक मंच पर आ गए। वो एक हो गए, वो ही बताता है कि हम कितने ताकतवर हैं, हमारे कारण एक होना पड़ा।’